Sonali Phogat को इंसाफ दिलाने को लेकर हिसार में हुई खाप महापंचायत ने की CBI जांच की मांग, बेटी ने कहा- सरकार से नहीं है कोई उम्मीद

Spread the love

सोनाली फोगाट हत्याकांड को लेकर हिसार के जाट धर्मशाला में रविवार को सर्व जातीय सर्व खाप की महापंचायत हुई। आज की सभा में 35 खापों से ही प्रतिनिधि आप आए थे उत्तर भारत में कुल 170 खापें हैं। महापंचायत में फैसला लिया कि अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं करेगी तो वह सभी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Sonali Phogat
Sonali Phogat

महापंचायत में Sonali Phogat की बेटी और परिजनों को सुरक्षा देने की भी मांग की। महापंचायत में कहा गया कि सोनाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थी। मगर आज वह पिता कहां है, जो अपना फर्ज नहीं निभा रहे। अब खाप न्‍याय की लड़ाई लड़ेगी।

सोनाली फोगाट मर्डर केस: खाप का सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेट, 15  सदस्यीय टीम गठित

खाप महापंचायत में दिवंगत Sonali Phogat की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हम मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। हमें अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं, उनसे कोई आश्वासन नहीं मिला। हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा चाहिए।

23 तक CBI जांच के आदेश देने का अल्टीमेटम, 15 सदस्यीय कमेटी का गठन | सोनाली  फोगाट के मर्डर की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिसार में रविवार को ...

बीते दिनों गोवा पुलिस की एक टीम ने इस हत्याकांड की जांच के लिए हिसार से लेकर गुरुग्राम और नोएडा तक जांच-पड़ताल कर परिवार और अन्य लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटाए थे।

सोनाली फोगाट मर्डर केस: खाप का सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेट, 15  सदस्यीय टीम गठित

गौरतलब है कि 42 वर्षीय Sonali Phogat की 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के कर्लीज रेस्तरां में कथित तौर पर ड्रग्स दिए जाने के बाद अंजुना के एक निजी अस्पताल में मृत लाया गया था। हालांकि शुरू में यह बताया गया था कि सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, लेकिन बाद में किए गए पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके शरीर पर कई अंदरूनी चोटें थीं।

हिसार | Hisar - Money Bhaskar

हालांकि, भाजपा नेता की मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है। सोनाली पूर्व टिक-टॉक स्टार होने के साथ ही एक टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं।

गोवा पुलिस द्वारा इस मामले में Sonali Phogat के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, गोवा के रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : China में पढ़ाई को लेकर भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दाखिला लेने से पहले जान लेें पूरी बात

 684 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिल्म Brahmastra के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कंगना ने बताया फेक, कहा- खाली सीटों के बावजूद कैसे कमाए 160 करोड़?

Sun Sep 11 , 2022
Spread the loveरणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की। फिल्म ने अपने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है। एक तरफ जहां फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख मेकर्स के चेहरे खिल उठे हैं। […]

You May Like