UP Nikay Results 2023: BJP के प्रदर्शन पर खुश हुए Deputy CM Brajesh Pathak, जानें- किसे दिया जीत का श्रेय?

Spread the love

UP Nikay Results 2023: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी अन्य पार्टियों की तुलना में सभी नगर निगमों में न केवल बढ़त बनाए हुए है बल्कि कुछ सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। उधर, नतीजों से बीजेपी के खेमे में खुशी की लहर है। सीएम  योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट मंत्रियों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में Deputy CM Brajesh Pathak ने दावा किया कि जीत केंद्र सरकार की नीतियों और यूपी की कानून-व्यवस्था के कारण मिली है।Brajesh Pathak ने कहा कि ‘मैं जनता को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी।’

Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Pathak Raised Questions On Transfers In Health Department | UP के स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पर खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उठाए सवाल, ACS से ...

Brajesh Pathak ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी 17 में से 17 नगर निगम आगे है और कई में जीत दर्ज चुकी है। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में बीजेपी ने पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं यूपी की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि बीजेपी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण योजना को जन-जन तक पहुंचाएंगी और यूपी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करेगी। बीजेपी हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी रहेगी।”

Brajesh Pathak ने कहा- सपा ने जनता को छोड़ दिया है

वहीं जीत की वजह गिनाते हुए Brajesh Pathak ने कहा, “यह जीत केंद्र सरकार की नीतियों और यूपी की कानून-व्यवस्था की है। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता पीएम मोदी हमारे नेता हैं। यह सहज जीत पीएम मोदी की है।”

निकाय चुनाव के साथ ही स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं। रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल और बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी शफीक को जीत मिली है। जबकि छानबे सीट पर अपना दल की रिंकी कोल आगे चल रही हैं। दोनों सीटों पर सपा को मिल रही हार पर Brajesh Pathak ने कहा, ‘जब भी जनता को छोड़ेंगे तो हमेशा यही स्थिति रहेगी। समाजवादी पार्टी ने जनता को छोड़ दिया है। अखिलेश यादव जो कह रहे हैं मैं उसे जीत नहीं मानता। वह दुनिया भर की बातें कर रहे हैं और यूपी के लिए कुछ कह नहीं रहे हैं।’

बता दे कि यूपी के 75 जिलों में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए। राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए चार और 11 मई को दो चरणों में मतदान कराए गए थे।

यह भी पढ़ें : http://UP Nikay Results 2023: आजम खान का किला ध्वस्त, BJP कमल खिलाने में रही कामयाब

 233 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्यों रोने लगी सपा की मेयर प्रत्याशी Kajal Nishad

Sat May 13 , 2023
Spread the loveगोरखपुर: चुनाव में हार और जीत के बाद प्रत्याशियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी Kajal Nishad ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं। इस दौरान […]

You May Like