Sunrisers Hyderabad की हार के बावजूद छाईं Kaviya Maran, अदाओं के दीवाने हुए फैन्स, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Spread the love

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जब भी मैदान पर होता है तो सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह की चर्चा होती है. टीम का प्रदर्शन चाहे वह आशाजनक हो निराशाजनक… लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन।

Image

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। जब वह स्टेडियम पहुंचती हैं तो मैच के मोमेंट्स पर उनकी प्रतिक्रिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर होते हैं।

Image

राजस्थान की जीत से ज्यादा चर्चे

सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान से 72 रनों से हार मिली। राजस्थान की जीत से अधिक सोशल पर काव्या मारन को लेकर चर्चा हो रही है। बेहद खूबसूरत काव्या की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Image

टीम के प्रदर्शन पर दिखीं निराश

काव्या की टीम के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। राजस्थान ने बटलर, यशस्वी और सैमसन की फिफ्टी के दम पर 203 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 131 रनों पर ढेर हो गई। वह टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखीं।

दिल हार जाते हैं फैंस

कप्तान एडेन मार्करम अभी टीम में नहीं हैं

टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम नेशनल टीम की ओर से खेल रहे हैं। इस वजह से वह SRH से नहीं जुड़ सके हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर ने कप्तानी की।

टीम को चीयर करने से ऑक्शन तक में लेती हैं हिस्सा

काव्या ऑक्शन में तो शामिल होती ही हैं, साथ ही लगभग हर मैच में टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम भी पहुंचती हैं।

Kavya Maran Wiki, Age, Boyfriend, Family, Caste, Biography & More

दिल हार जाते हैं फैंस

जब भी काव्या स्टेडियम पहुंचती हैं तो दर्शकों और फैंस की निगाहें उनपर होती हैं। कैमरा काव्या की ओर गया नहीं कि स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर होने लगते हैं।

Image

कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सीईओ हैं। 29 साल की काव्या मारन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी में भाग लेती हैं और मैच के दौरान अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी आती हैं। काव्या डीएमके नेता दयानिधि मारन की भतीजी और कलानिधि मारन की बेटी हैं और इसके अलावा सन टीवी के सन संगीत और एफएम चैनलों का हिस्सा भी हैं. काव्या इससे पहले भी आईपीएल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : ‘प्लेब्वॉय’ के कवर पेज पर छपीं फ्रांस की मंत्री Marlene Schiappa, महिलाओं और समलैंगिकता के मुद्दे पर दिया बेबाक इंटरव्यू, मची खलबली

 371 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानहानि केस में Rahul Gandhi को सूरत कोर्ट से मिली जमानत, अगली सुनवाई 3 मई को

Mon Apr 3 , 2023
Spread the loveकांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ सत्र अदालत में अपील दायर करने के लिए सूरत पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता 2019 के मानहानि मामले में अपनी दो साल की सजा के खिलाफ आज सूरत की सेशंंस कोर्ट में अपील दायर की है. कोर्ट ने राहुल […]

You May Like