Dhanbad में अवैध खनन के दौरान धंसी खदान, 3 की मौत, कई फंसे

Spread the love

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंस गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हैं। जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मामले की जानकारी के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटा है।

बड़ा हादसा : धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान 50 फीट धंसी जमीन, 30-40 लोगों  के दबे होने की आशंका – NEWSWING

बता दें कि घटना जिले से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई। धनबाद के सिंदरी इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिषेक कुमार ने कहा कि, घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पाएगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई। लोगों ने आगे बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

BCCL की ओर से रेसक्यू जारी

बता दें कि मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग बच्ची शामिल है। घायलों को उनके साथी निकाल ले गए हैं और स्थानीय नर्सिंग होम में उनका इलाज करवाया जा रहा है। बीसीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पॉकलेन मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के अंदर अभी कई और लोग दबे हो सकते हैं। पॉकलेन मशीन के जरिए मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों  क्या है कहना?

इस मामले पर बीसीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से किसी कि मौत की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके द्वारा पांच लोगों का रेस्क्यू किया गया है। जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह स्थानीय लोग अवैध कोयला खनन करने यहां पहुंचे थे, तभी कोयला काटने के दौरान ऊपर से कोयला पत्थर और मिट्टी का ढेर लोगों पर आ गिरा। इससे 15 की संख्या में लोग मलबे में दब गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : http://Sanjeev Jeeva Murder: जीवा की पत्नी को Supreme Court से बड़ा झटका, गिरफ्तारी से राहत देने से किया इनकार

 221 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

18 जून को Lucknow में होंगी मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली जो रैंप पर बिखेरेंगी अपना जलवा

Fri Jun 9 , 2023
Spread the loveलखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्टार्स का जमावड़ा लगने जा रहा है। आने वाली 18 जून को टेढ़ी पुलिया स्थिति एमडी पैलेस में ‘मिस्टर और मिस नेशनल स्टार्स 2023 , नेशनल स्टार्स फैशन वीक’ और ‘किड्स फैशन वीक’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर अभिषेक राजपूत […]

You May Like