UGC के पूर्व चेयरमैन Dhirendra Pal Singh बने सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार, शिक्षा क्षेत्र में है 4 दशकों का अनुभव

Spread the love

Dhirendra Pal Singh : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शासन की ओर से प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. Dhirendra Pal Singh को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिक्षा सलाहकार नामित किया गया है।

Dhirendra Pal Singh
Dhirendra Pal Singh

नियोजन विभाग के सचिव आलोक कुमार की ओर से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है। प्रो. Dhirendra Pal Singh 2018 से 2021 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने लगभग चार दशकों के अपने करियर में भारतीय उच्च शिक्षा में कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व किया है।

लखनऊ: कौन है डीपी सिंह जिनको सीएम योगी का बनाया गया शिक्षा सलाहकार, वाराणसी से है यह खास नाता

प्रोफेसर Dhirendra Pal Singh बीएचयू (BHU) समेत तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके हैं। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020)  की कार्यान्वयन समिति के पदेन सदस्य भी रहे हैं। प्रोफेसर धीरेंद्र पाल को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Dhirendra Pal Singh को शिक्षा क्षेत्र में है चार दशकों का अनुभव –

धीरेंद्र पाल सिंह 2018 से 21 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चैयरमैन थे। शिक्षा क्षेत्र में काम करने का उनका अनुभव चार दशकों का है। कुलपति के रूप में उन्होंने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, सागर के डॉक्टर एचएस गौर विश्वविद्यालय और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में काम किया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय प्रत्यायन और मूल्यांकन परिषद के निदेशक रहे हैं।  प्रोफेसर सिंह ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के लिए सेवाएं दी हैं और यूनेस्को संग सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग में भी काम किया है।

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं पर जारी किए दिशा-निर्देश, UGC  issued guidelines on examinations of all universities

प्रोफेसर Dhirendra Pal Singh को शिक्षा के अलावा, अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्मों और परियोजनाओं में उनके सराहनीय कार्यों के लिए जाना जाता है। अब तक उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार, यूपी रत्न पुरस्कार, भारत ज्योति पुरस्कार, आगरा विश्वविद्यालय गौरव श्री पुरस्कार, राजा बलवंत सिंह शिक्षा सम्मान, दशक के पर्यावरणविद् (पूर्वांचल) पुरस्कार और राष्ट्र निर्माता पुरस्कार आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Jantar Mantar पर किसानों के प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को किया सील, लगाये सीमेंट के बैरीकेड्स

 518 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kapil Sharma के नए लुक पर फैंस कर रहे कमेंट- अनिल कपूर वाला च्यवनप्राश आपको भी मिल गया? जल्द आयेगा कपिल शर्मा शो

Sun Aug 21 , 2022
Spread the loveKapil sharma के फैंस को उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अगले सीजन के शुरू होने का इंतजार है। कॉमेडियन काफी वक्त से टीवी से दूर हैं। वे पिछले दिनों अमेरिका और कनाडा के टूर में व्यस्त थे। कॉमेडियन ने अब सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो […]

You May Like