क्या मुंडी पासी ने की शाइस्ता की मदद? आरोपों पर खुद दिया ये जवाब

Spread the love

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की मददगार होने के आरोपों पर हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी ने चौंकाने वाला बयान दिया है। पासी ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है। वो खुलकर सामने आई है और उसने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और फर्जी करार दिया है। उसने उल्टा आरोप लगाया है कि अतीक ने उसके भाईयों को मरवाया है और उसकी उससे दुश्मनी है।

Lady Don Mundi Pasi: साड़ी में डबल पिस्टल लगाने का शौक, फायरिंग में  एक्सपर्ट; बदमाशों की मास्टर है अतीक की शागिर्द मुंडी पासी | Atiq ahmed Lady  Don Mundi Pasi: double ...

मुंडी पासी ने क्या कहा

दरअसल, मुंडी पासी पर गैंगस्टर अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन की मदद करने के आरोप लग रहे थे। इसे लेकर धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर पासी अपने पक्ष रखने के लिए सामने आई है।  उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। लेडी डॉन ने कहा कि उस पर ये फर्जी आरोप है, जबकि हमारी अतीक अहमद से दुश्मनी है।

उसने ये भी कहा कि उसे फंसाया जा रहा है। मुंडी ने साफ कहा कि शाइस्ता परवीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि उसने ये भी कहा है कि मेरे 4 भाई मारे गए। उसने आरोप लगाया है कि चुनाव के दिन अतीक अहमद ने धोखे से मरवाए हैं। पासी का कहना है कि उसके भाईयों की लाश तक नहीं मिली। उसने आगे कहा कि मूलचंद पासी की लाश भी नहीं मिली तब वो विधायक थे। उसने खुद पर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है।

पुलिस को 4 साल से तलाश

मुंडी पासी यूपी पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लेडी डॉन की लिस्ट में है। बीते 4 साल से पुलिस को उसकी तलाश है। उस पर लगभग 4200 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले का आरोप है। इस वजह से केवल यूपी पुलिस ही नहीं देश की कई एजेंसियों को उसकी तलाश है। कहा जा रहा है कि पुलिस के हाथ मुंडी पासी की एक फोटो लगी है। माना जा रहा है कि इससे उसे खोजने में सहूलियत होगी।

दरअसल, उमेश पाल मर्डर में यूपी एसटीएफ को दो महिलाओं की तलाश है। इनमें से एक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन है। इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है। वहीं दूसरी हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी है। कहा जा रहा है कि ये शाइस्ता की मददगार है। धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी लंबे वक्त से फरार है। पासी का असली नाम दीप्ति बहल है। इस पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। वो ऐसी इकलौती महिला अपराधी है जिस के सिर पर इतना बड़ा इनाम रखा गया है।

 251 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बड़ा खुलासा, दिल्ली से मंगाए गए थे असलहे

Mon May 1 , 2023
Spread the loveप्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नया खुलासा सामने आया है। उमेश पाल की हत्या के लिए दिल्ली से असलहे मंगाए गए थे। हत्याकांड में शामिल पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम ने दिल्ली से […]

You May Like