होली पर घर जाने वालों की बढ़ीं मुश्किलें , अभी से ट्रेनों की सभी सीटें फुल

Spread the love

इस बार भी लोगों को ट्रेनों के जरिए होली पर अपने घरों पर पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा….क्योंकि इस बार होली पर यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में  सभी सीटें फुल हो चुकी हैं….बताया जा रहा है कि किसी भी ट्रेन में 50 से कम वेटिंग ही नहीं है…. वहीं कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग श्रेणी की सीट हैं पर उनमे  वेटिंग भी बंद हो गई हैं…  वहीं जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी मिलने बंद हो गए हैं…इस बार ट्रेनों मेंं सफर करने वालों की  अच्छी खासी संख्या की तादात में भीड़ 4 दिन तक लगातार नज़र आएगी…8मार्च को होली है और उससे पहले 4 को शनिवार और 5 को रविवार है…जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि उन चार दिनों में सीट के लिए मारामारी होने वाली है…

passengers relief this time it will be easy to come home on holi special  trains will run apart from regular airline services spicejet go air -  यात्रियों को राहत: इस बार होली

वहीं स्पेशल ट्रेनों कि उम्मीद भी नहीं रखी जा सकती है…क्योंकि उनमें भी सारी सीटें फुल हो गई हैं…वहीं सरकार नें आने वाले दिनों में कुछ और ट्रेनों को चलाने के लिए कहा है…वहीं इस बात को लोगों को ख़ास ख्याल रखना होगा वहीं घोषणा मिलते ही सीट बुक करानी होगी…

तत्काल ट्रेनों की सेवा में शुरू होगी गज़ब की मारामारी :  हर ट्रेन में रेलवे की ओर से 24 घंटे पहले तत्काल सेवा शुरू होती है… वहीं ऑन लाइन व्यवस्था होने के कारण रेलवे टिकट काउंटर पर मात्र पहले या दूसरे नंबर पर ही सीट फुल हो जाती है… ऐसे में अगर रेलवे काउंटर पर एसी की लाइन में दूसरा या तीसरा और अगर स्लीपर की लाइन में चौथा या पांचवा नंबर है तो ही सीट मिलने की उम्मीद की जा सकती है…जहां  कुछ ट्रेनों में तत्काल सेवा इतनी जल्दी समाप्त होती है तो पहले नंबर के बाद कन्फर्म सीट ही नहीं मिलती….ये भी  कई ट्रेनों पर निर्भर करता है|

दशहरा-दिवाली: घर जाने के लिए नहीं है कंफर्म टिकट; रेलवे ने किए ये इंतजाम,  जल्द उठाएं फायदा | The Financial Express

वहीं रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाती थी…. वहीं कोरोना काल के चलते इस छूट को रदद कर दिया गया था…जहां बाकी छूटों को बहाल कर दिया गया था वहीं इनसब के चलते वरिष्ठ नागरिकों की 50 फीसदी छूट को बहाल नहीं किया गया था…

 258 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kanpur Dehat में पीड़ित परिवार का वायरल वीडियो सपा ने किया शेयर, डीएम ऑफिस में उतरवाए थे कपड़े

Tue Feb 21 , 2023
Spread the loveबीते 13 फरवरी को कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी का आत्मदाह अब सियासी मुद्दा बन गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भीषण ठंड में लड़के को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. वह भी कहीं बाहर नहीं […]

You May Like