UP में बच्चों का बनेगा Digital Health Card, स्मार्ट सिटी के तहत हो रही फंडिंग

Spread the love

लखनऊ: बच्चों का Digital Health Card बनाने वाला देश का पहला राज्य UP बना है। प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने नगर विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ की शुरुआत की है। भारत में किसी भी स्कूल में न ही कोई Digital Health  रिपोर्ट कार्ड की सुविधा है और न ही हेल्थ इंश्योरेंस का कवर है।

NHA | Official website Ayushman Bharat Digital Mission

पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत लखनऊ के तीन स्कूलों में की गई है। इसमें नगर निगम के स्कूलों में अध्यनरत 1765 विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करके उनका Digital Health Report Card बनाया जा रहा है। साथ ही इन बच्चों के लिए 25 हजार रुपये के स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के कंप्लीट होने के बाद प्रदेश के अन्य नौ स्मार्ट सिटीज में भी इस प्रोग्राम को एप्रोच किए जाने की संभावना है।

स्मार्ट सिटी के तहत हो रही फंडिंग

लखनऊ मंडलायुक्त एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब द्वारा इसे शुरू किया गया है। नगर आयुक्त एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत रजिस्टर हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट को यह कार्य निष्पादित किया है।

डॉ.रोशन जैकब ने बताया कि कोविड के दौरान इस स्टार्टअप ने लखनऊ में काफी काम किया था। स्मार्ट सिटी में हमने प्रावधान रखा है कि हेल्थ, एजुकेशन या टेक्नोलॉजी समेत पब्लिक के लिए जो भी अच्छे प्रोग्राम लाते हैं तो उस स्टार्टअप को हम फंडिंग करते हैं। इसी के तहत इन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। ये स्टार्टअप अगर यहां सफल रहते हैं तो अन्य शहरों में भी इस तरह के प्रोग्राम आगे बढ़ा सकते हैं। ये प्रोग्राम बच्चों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें बच्चों की स्कूल मैपिंग की जाती है, जैसे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों का दौरा करके बच्चों का चेकअप करती है, ये प्रोग्राम उसी का थोड़ा और बेहतर स्वरूप है ताकि बच्चों को वास्तव में इसका लाभ मिल सके।

टीम करती है बच्‍चों के सेहत की जांच 

स्टूफिट के निदेशक डा. एस. हैदर ने बताया कि उनकी 30 से 35 सदस्यीय चिकित्सक एवं पैरा चिकित्सक की मोबाइल हेल्थ टीम है, जिसमें हेल्थ वॉलंटियर के साथ साथ टीम कोऑर्डिनेटर होते हैं। जो क्रमशः प्रत्येक बच्चे को अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अनुसार चेक करते हैं और बच्चों का Digital Health Report Card बनाते हैं। भारत में किसी भी स्कूल में न ही कोई Digital Health Report Card की सुविधा है और न ही हेल्थ इंश्योरेंस का कवर।

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन नगर निगम स्कूलों के 1765 बच्चों के हेल्थ चेकअप की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें अमीनाबाद इंटर कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज और कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल शामिल हैं। हमारी टीम बच्चे को डेस्क टू डेस्क एग्जामिन करके Digital Health Card बना रही है। हर बच्चे का एक यूनीक आईडी कार्ड बनेगा, जिसके माध्यम से इस हेल्थ कार्ड को बच्चे के अभिभावक, स्कूल और प्रशासनिक अधिकारी डाउनलोड कर सकते हैं। Digital Health Report का हर छमाही में फॉलोअप भी किया जाता है। इसके साथ ही 25 हजार रुपये का हेल्थ कवर कैशलेस कार्ड भी प्रदान किया जाता है। यदि कोई बच्चा बीमारी की वजह से अस्पताल में एडमिट होता है तो इस कार्ड के जरिए उसका इलाज कराया जा सकता है।

बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य होगा बेहतर

लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की यह अनूठी पहल ना सिर्फ समय रहते बच्चों में होने वाली बीमारियों का पता लगाएगी, बल्कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की गुणवत्ता बेहतर होने से इन बच्चों का अकादमिक स्तर भी बढ़ेगा और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा।

यह भी पढ़ें: http://Dhirendra Shastri के कार्यक्रम को लेकर सियासी बवाल, बयानबाजी के बीच कथा की भी तैयारी

 351 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi: सिख महिला ने लगाया लव जिहाद का आरोप, धर्मांतरण की धमकी का केस दर्ज

Sun May 7 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: राजधानी Delhi में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक विधवा सिख महिला ने मुस्लिम युवक पर दुर्ष्कम, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और उसका धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि […]

You May Like