Gopalpur News : परीक्षा छुटते ही परीक्षार्थी का बिगड़ा मानसिक संतुलन ,जानिए क्या है पूरी घटना

Spread the love

Lucknow Desk : हमारे देश परीक्षा कितना ज्यादा महत्व रखती है इसका अंदाज़ा लगा पाना भुत मुश्किल होगा| किसी के लिए ये मात्र एक किसी विषय की परीक्षा होती है तो किसी के लिए ये जीवन का वो हिस्सा होती है जिसके छूटने से मानो उसका जीवन ही ख़त्म हो जाता है| जी हाँ, इस बात का अंदाज़ा आप इस खबर को देख कर लगा सकते है, दरअसल, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की सड़कों पर एक अजीब घटना देखने को मिली, जिससे देख कर लोग हैरान रह गए। यहां एक युवक ने अपने कपड़े फाड़ लिए, बदहवास होकर अपने ऊपर ब्लेड से वार करने लगा। युवक की यह स्थिति परीक्षा छूटने की वजह से हुई थी. घटना सैदपुर थाने के सामने की है।  उसकी हरकत देखकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन सब बेकार. युवक बस यही कहता रहा कि अब वह जीकर क्या करेगा? घर वापस लौटकर मां बाप को क्या मुंह दिखाएगा?

खबरों के मुताबिक़ सैदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का रहने वाला युवक सूरज यादव काफी समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. इस बार उसे उम्मीद थी कि वह समीक्षा अधिकारी परीक्षा पास कर लेगा । रविवार को आयोजित इस परीक्षा में उसका परीक्षा केंद्र गाजीपुर के DAV इंटर कॉलेज में था। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए वह घर से निकला भी, लेकिन सैदपुर के रावल मोड़ पर बस कुछ देर के लिए रूक गई। ऐसे में वह बस से उतर कर टॉयलेट करने चला गया। इतने में बस चल पड़ी। वह बस को रुकवाने के लिए पीछे पीछे काफी दूर तक दौड़ता रहा, लेकिन बस नहीं रूकी। इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालकों से भी गुहार लगाई कि कोई बस का पीछा करते हुए उसमें चढ़ा दे।

दरअसल उसी बस में उसकी परीक्षा का प्रवेश पत्र और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे। वहां किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। ऐसे में सूरज के सामने अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा । काफी प्रयास के बाद भी जब उसे मदद नहीं मिली तो वह अपना आपा खो दिया। वो पागलों की तरह चिखने चिल्लाने लगा. यही नहीं, वह अपने सारे कपड़े फाड़ कर नग्न हालत में सड़क पर दौड़ते हुए अपने शरीर पर ब्लेड मारने लगा। इससे वो लहुलुहान हो गया। बता दें कि समीक्षा अधिकारी पद के लिए रविवार को पूरे प्रदेश में रविवार को परीक्षा कराई गई। इसी क्रम में 50 केंद्र गाजीपुर जिले में भी बनाए गए थे।  इसमें कुल 21 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। ये घटना भले ही अजीब है पर कही न कही आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। इस तरह की घटनाये बच्चों के मानसिकता पर काफ़ी प्रभाव डालती है।

यहाँ भी पढ़े :http://Aaj ka Rashifal : जानें आज का राशिफल, खर्चों पर नियंत्रण बनाकर रखें

 107 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Unnao News : खनन माफियाओं का पुलिस का खौफ खत्म, कानून को हाथ में लेकर कर रहे खनन

Mon Feb 12 , 2024
Spread the loveUnnao News : सोहरामऊ थाना पुलिस व खनन माफियाओं का गठजोड़ आसपास क्षेत्र में भारी मात्रा में मिट्टी खोद कर थाने के सामने से ही ओवरलोड डंफर भर बिना नंबर प्लेट ले जाते जिसमे पुलिस के कानो में जु तक नही गूंज रहा, पुलिस ठेकेदार के बीच साठगांठ […]

You May Like