खाते में पैसा नहीं है तो न हों परेशान, RBI ने बनाया कुछ ऐसा प्लान, बिना पैसे के हो जाएगा भुगतान

Spread the love

RBI ने माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी की बैठक में कई बड़े एलान किए थे. इसी में से एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन क्रेडिट लाइन ऑपरेट करने का ऐलान किया है. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिससे अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं है तो भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि आपको अपने अकाउंट को यूपीआई से लिंक्ड कराना होगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया रुपये का अंतरराष्ट्रीयकरण, जानें- क्या है  इसका मतलब और आगे की चुनौतियां?

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की घोषणा

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस नए प्रस्ताव के लागू होने के बाद इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। UPI ने भारत में पेमेंट करने के तरीके को बदल दिया है। समय के साथ प्रोडक्ट और सुविधाओं को विकसित करने के लिए यूपीआई को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ने की अनुमति है।

RBI: RBI Governor Shaktikanta Das tests positive for Covid-19 - The  Economic Times

बदलेगा पेमेंट का तरीका

अभी तक यूपीआई के जरिए सीधे बैंक खाते को जोड़कर पेमेंट किया जा सकता था। वहीं, पेमेंट ऐप्स की मदद से वॉलेट का इस्तेमाल कर भी पेमेंट किया जा सकता है। इसके अलावा रुपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट किया जा सकता है। हालांकि, अब आरबीआई के नए ऐलान से पेमेंट को लेकर एक और बड़ी राहत मिलेगी। आरबीआई के इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद ग्राहक अपने बैंक डिपॉजिट के साथ-साथ प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।

India records 782 crore UPI Transactions in Dec 2022

आसान शब्दों में कहें तो यूपीआई नेटवर्क के जरिए ग्राहक पेमेंट के लिए बैंकों द्वारा दिए गए क्रेडिट का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यूपीआई पर क्रेडिट लाइन सुविधा ग्राहकों के लिए खरीदारी का स्थान बेहतर और आसान बनाएगी। आरबीआई इस संबंध में विस्तृत जानकारी भी जारी करेगा। क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा के बाद आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि इससे लोगों को क्रेडिट कार्ड की संख्या कम करने और यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन करने का मौका मिलेगा। यूपीआई के जरिए ग्राहक बैंक की क्रेडिट लाइन का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Taliban का एक और फरमान हुआ जारी, महिलाओं की अब इन रेस्तरां में नहीं होगी एंट्री

 245 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Akanksha Dubey Case : Samar Singh को लग रहा है डर! इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी, परिवार ने की CBI जांच की मांग

Tue Apr 11 , 2023
Spread the loveभोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में सिंगर समर सिंह वाराणसी की जेल में बंद है। आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गायक समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। इस संबंध ने पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर […]

You May Like