क्या आप भी यूज करते हैं ये खतरनाक ऐप्स, फोन से आज ही हटा दें नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Spread the love

कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने कई चाईनीज ऐप्स को बैन किया था। नियमों का उल्लंघन करने के कारण इस तरह के एप्लीकेशन को बैन कर दिया गया था। प्ले स्टोर पर आने वाले एप्स को कई तरह की सिक्योरिटी जांच से गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्ले स्टोर पर वही एप्स आ पाते हैं, जो पूरी तरह से सिक्योर हों। इसके बावजूद कई ऐसे एप्स भी प्ले स्टोर तक पहुंच जाते हैं, जो यूजर्स और उनके डेटा के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

Google Removes 21 Malicious Android Apps from Play Store

स्मार्टफोन यूज करते समय आपको बहुत सारी चीजों का खास ध्यान रखना होता है। कई बार सावधानी नहीं बरतने पर चीजें उल्टी भी हो सकती है। क्योंकि स्मार्टफोन में कई प्राइवेट फोटो और वीडियो भी होती हैं। ऐसे में कोई भी ऐप को डाउनलोड करते समय आपको ये देखना होता है कि कहीं कोई प्राइवेट डेटा तो नहीं लीक हो जाए। एक गलती कई बार बहुत ज्यादा नुकसान कर सकती है।

Joker malware alert! Delete THESE seven apps from your Android phone  immediately

कुछ दिनों पहले ही रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि Play Store की कई ऐप्स में Joker Malware आ गया है। ये ऐसा Malware था जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। पहले भी जब इस मैलवेयर को लेकर रिपोर्ट्स आई थीं तो एंड्रॉयड यूजर्स काफी परेशान हो गए थे। कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के साथ ऐसी समस्या ज्यादा होती है। साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स मोबाइल का सारा डाटा भी देखती रहती हैं। इसलिए प्ले स्टोर से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले कई बार सोचना चाहिए।

Safety Alert! These 6 Antivirus Apps can hack your personal data -  Wizbloggers

Vlog Star Video Editor भी एक ऐसी ही ऐप है। ये ऐप भी करीब 1 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही अब जो डाटा निकलकर सामने आया है वो चिंता पैदा कर सकता है। लेकिन इससे कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे तुरंत डिलीट कर सकते हैं। ऐप के साथ मैलवेयर कई यूजर्स के मोबाइल में भी पहुंच चुका है। Funny Camera भी ऐसा ही ऐप है जिसमें मैलवेयर पाया गया है।

The 12 best weird camera apps for Android and iOS! | AppTuts

अगर आप इन ऐप्स को डाउनलोड कर चुके थे तो आपको तुरंत अपना फोन रीसेट कर देना चाहिए। क्योंकि ऐप्स एक बार इंस्टॉल होने के बाद समस्या और भी ज्यादा बढ़ने लगती है। कई यूजर्स के साथ ऐसा भी हो चुका है कि उनकी बैंक डिटेल्स भी निकाल ली गई हैं। ऐसे में आर्थिक नुकसान तक भी हो सकता है। इससे सुरक्षित रहने के लिए आपको असुरक्षित ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency को लेकर असमंजस की स्थिति, RBI चाहता है बैन वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मांगा “वैश्विक सपोर्ट”

यह भी पढ़ें : Cryptocurrency है सट्टेबाजी की तरह खतरनाक – RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

 644 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नूपुर शर्मा की हत्या का प्लान, पाकिस्तान से आया रिजवान; राजस्थान में BSF ने दबोचा

Tue Jul 19 , 2022
Spread the loveभारतीय जनता पार्टी (भाजप) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए पाकिस्तान से एक घुसपैठिया भारत पहुंचा था। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हाल ही में 24 साल के एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। इस […]

You May Like