Drishyam 2 इस वीकेंड छू सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

Spread the love

दृश्यम 2′ (Drishyam 2) सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दृश्यम 2 में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और इसे प्रशंसकों से आश्चर्यजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं। ऐसा लग रहा है कि दृश्यम 2 सुपरहिट होने की राह पर है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 20.75 से 22.75 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का दो दिन का कलेक्शन लगभग 36.50 करोड़ का हो गया है।

Image

शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘दृश्यम 2’ ने किया कमाल

गजब की एडवांस बुकिंग के चलते ‘दृश्यम 2’ ने शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन ‘दृश्यम 2’ की कमाई में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसकी वजह से एक्टर अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन करीब 21.59  करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद ‘दृश्यम 2’ इस साल की दूसरे ऐसी हिंदी फिल्म बनी है, जिसने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ‘दृश्यम 2’ पहले वीकेंड पर लगभग 45-50 करोड़ के बीच में बिजनेस कर सकती है।

Image

दो दिन में ‘दृश्यम 2’ ने कमाए इतने करोड़ 

ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) ने शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमखम दिखाया है. ऐसे में गौर करें ‘दृश्यम 2’ की दो दिन की कुल कमाई की तरफ तो आंकड़े काफी शानदार हैं. दरअसल रिलीज के पहले दिन ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं अजय देवग (Ajay Devgn) की इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20-21 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में अब सस्पेंस थ्रिलर ‘दृश्यम 2’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.97 करोड़ के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : Allahabad High Court ने अयोग्य ठहराए गए BJP विधायक की सजा पर लगाई रोक, मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में मिली थी सजा

 284 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CJI DY Chandrachud : डर के कारण जमानत देने से कतराते हैं छोटी अदालतों के न्यायाधीश

Sun Nov 20 , 2022
Spread the loveभारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि जघन्य मामलों में जमानत देने के लिए निशाना बनाए जाने के डर की भावना के कारण जज जमानत देने से हिचकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में CJI चंद्रचूड़ ने ये बातें कही। […]

You May Like