Durgapur : पश्चिम बंगाल के युवा नशे के लिए कर रहे “कंडोम” का इस्तेमाल, खूब हो रही “कंडोम” की बिक्री

Spread the love

Durgapur : आपने जरुर देखा या सुना होगा कि लोग नशे के लिए पंचर बनाने वाली सोल्युशन ट्यूब, कफ सीरप का प्रयोग करते हैं। और इस तरह के सस्ते नशे की तरकीब निकाल लेते हैं। लेकिन अब इस लिस्ट एक नाम और जुड़ गया है कंडोम। जी हां कंडोम! यह नाम सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा। वह इसलिए क्योंकि वैसे तो कंडोम असुरक्षित यौन संबंधों से बचाने के काम आता है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल मादक पदार्थ की तरह हो रहा है।

UK National Arrested In Goa Smuggled Drugs In A Condom

दरअसल हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर में रहने वाले नौजवानों की। जिन्हें इन दिनों एक अजीबोगरीब लत लग गई है। यहां के युवक इसका इस्तेमाल मादक पदार्थ की तरह कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में शहर में कंडोम की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। कई दुकानों पर तो स्टॉक आने के कुछ ही घंटे बाद खत्म हो जा रहा है। नशे के लिए कंडोम के इस्तेमाल से शहर में हर कोई हैरान है। युवाओं में इस नई लत से प्रशासन की भी चिंता बढ़ रही है।

Teens snort condoms then pull them through mouths in disturbing new trend |  Fox News

Durgapur : बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों जैसे दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधाननगर, बेनाचिती और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन में फ्लेवर्ड कंडोम की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है। अचानक इस बढ़ोतरी से हैरान एक स्थानीय दुकानदार ने अपने यहां से बार-बार कंडोम खरीद रहे एक युवक से इसकी वजह पूछी। तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया कि वह नशे के लिए इन्हें खरीदता है। दुर्गापुर के एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि पहले रोजाना कंडोम के 3 से 4 पैकेट ही बिकते थे लेकिन अब पूरे के पूरे पैक बिक रहे हैं।

Indian Man Dies After Using Glue Instead of Condom for Protected Sex While  on Drugs, Reports Says

ये युवक कंडोम का नशे के लिए किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी जानकारी देते हुए दुर्गापुर के मंडल अस्पताल में काम करने वाले धीमान मंडल ने बताया कि कंडोम में कुछ सुगंधित यौगिक होते हैं। अल्कोहल बनाने के दौरान ये टूट जाते हैं। ये लत लगाने वाले होते हैं। इनसे नशा जैसा महसूस होता है। उन्होंने बताया कि यह सुगंधित यौगिक डेंड्राइट गोंद में भी पाया जाता है। बहुत से लोग डेंड्राइट का भी नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं।

नशे की गिरफ्त में रांची के युवा, बन रहे मनोरोगी - ranchi youth are addicted  to drugs

Durgapur : दुर्गापुर आरई कॉलेज मॉडल स्कूल केमिस्ट्री के टीचर नूरुल हक ने बताया कि कंडोम को गर्म पानी में लंबे समय तक भिगोने से बड़े कार्बनिक अणु अल्कोहल यौगिक में टूट जाते हैं, जिससे नशा होता है। नशे के लिए अजीबोगरीब चीजों के इस्तेमाल का ये पहला मामला नहीं है। 21वीं सदी के मध्य में नाइजीरिया में टूथपेस्ट और जूते की स्याही की बिक्री अचानक 6 गुना तक बढ़ गई थी। लोग इनका इस्तेमाल नशे के लिए करने लगे थे।

यह भी पढ़ें : Lucknow : योगी सरकार ने अचानक दी ओम प्रकाश राजभर को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें किससे है खतरा

 417 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ajay Devgan और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

Fri Jul 22 , 2022
Spread the loveAjay Devgan : आज 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो रहा है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार पांच श्रेणियों में दिए जा रहे हैं। ये पुरस्कार साल 2020 के लिए दिए जा रहे हैं। इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है। इस बार नेशनल […]

You May Like