Earthquake : तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, जानें हर शहर का हाल, कहां कितनी मौतें हुईं, कितने घायल

Spread the love

मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में कम से कम 237 लोग मारे गए. मंत्रालय ने बयान में कहा, “अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल हुए और 237 लोग मारे गए।”

इससे पहले, एक अस्पताल ने एएफपी को बताया था कि भूकंप ने तुर्की समर्थक गुटों के नियंत्रित उत्तरी क्षेत्रों में कम से कम आठ लोगों की जान ले ली थी – जिससे युद्धग्रस्त देश में कम से कम 245 लोगों की मौत हो गई थी. तुर्की में आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने प्रारंभिक मौत की संख्या 76 बताई, हालांकि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि भूकंप तब आया जब लोग रात के समय सो रहे थे।

Image

भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे (0117 GMT) लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई में आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है. ये इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास है. इस इलाक़े की आबादी क़रीब 20 लाख है जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं. आशंका जताई जा रही है कि भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुक़सान हो सकता है।

Image

सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. एएफपी संवाददाताओं के अनुसार, लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि तुर्की के अधिकारियों ने अभी तक किसी के मरने या घायल होने की सूचना नहीं दी है, लेकिन सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए वीडियो में देश के दक्षिण-पूर्व में कई शहरों में नष्ट हुई इमारतों को दिखाया गया है।

तुर्की दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंप क्षेत्रों में से एक है. ड्यूज 1999 में 7.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा. विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि एक बड़ा भूकंप इस्तांबुल को तबाह कर सकता है, जिसने सुरक्षा सावधानियों के बिना व्यापक निर्माण की अनुमति दी है. जनवरी 2020 में इलाज़िग में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 40 से अधिक लोग मारे गए थे. और उसी साल अक्टूबर में, एजियन सागर में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 114 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें : एक बार फिर चाइनीज ऐप्स पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, चीन से लिंक रखने वाले 200 से ज्यादा ऐप पर बैन लगाने की प्रक्रिया हुई शुरू

 365 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Banda : जंगल में विवाहिता के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाया, रात में चीखती रही युवती, एक किसान ने बुलाई पुलिस

Mon Feb 6 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का आरोपियों ने कंनवारा जंगल में ले जाकर गैंग रेप किया. इसके बाद उसे वहीं जिंदा जला दिया. घटना खुलासा वहीं पास में खेत में मौजूद किसान ने किया. किसान ने […]

You May Like