Beauty Tips: काले रंग से पाना चाहते है छुट्टी, तो आजमाएं बस बेसन और दही का नुस्खा

Spread the love

Beauty Tips: आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखाना चाहता है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल और प्रदूषण चेहने का निखार छीन लेते हैं। ऐसे में लोग बाजारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का सहारा लेते हैं। ये प्रॉडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। चेहरा अगर दाग-धब्‍बों और कालेपन से भरा हो तो अंदर का आत्‍मविश्‍वास कम होने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे को सूरज की धूप से बचाएं और जब भी बाहर निकलें तो चेहरे को पूरी तरह से कपड़े से कवर कर के ही निकलें।

गोरा रंग पाने के 7 आसान उपाय

  1. हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर यूं ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो दें। हर हफ्ते दो या तीन बार ऐसा करें। धीरे धीरे चेहरे का रंग गोरा हो जाएगा।
  2. आलू  को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। इसलिए आलू के दो टुकड़े करें और उनसे चेहरे की मालिश करें। करीब 15 मिनट आलू को चेहरे पर रगड़ने के बाद कुछ देर यूंही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो दें। रोजाना तब तक ऐसा करें जब तक स्किन का रंग निखर ना जाए।
  3. मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। इसके लिए मसूर की दाल लें और उसे पीसकर उसमें अंडे की जर्दी मिला लें। थोड़ा सा शहद और दही भी मिला लें। अब इसका एक मास्क बनाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने दें। जब यह हल्का हल्का सूखने लगे तो धीरे धीरे हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो दें। हफ्ते में कम से कम 3 बार यह तरीका अपनाएं फिर देखिए कैसा चमत्कार होता है।
  4. नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। दरअसल इनमें विटामिन सी होता है और यही एलिमेंट रंग को साफ कर देता है। इसके लिए एक टमाटर और एक नींबू के जूस को साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लगें और फिर सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें।
  5. चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना। इसके लिए रोजाना थोड़ी देर के लिए भाप लें और फिर साफ तौलिए से हल्का हल्का चेहरे को दबाएं। इससे दो फायदे होंगे –  एक तो कील-मुंहासों की परेशानी दूर होगी और दूसरा फायदा ये कि चेहरे की सारी गंदगी गहराई से साफ हो जाएगी।
  6. आंवला खाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। इसके लिए आप आंवला किसी भी फॉर्म में खा सकते हैं, या तो आंवला मुरब्बे के फॉर्म में खाएं या फिर अचार के रूप में खाने में शामिल करें। रोजाना आंवला खाने से धीरे धीरे चेहरे का रंग साफ होने लगेगा।
  7. दूध रंग गोरा करने के लिए सबसे ज्यादा मददगार है, खासकर कच्चा दूध। इसके लिए रूई के फाहे को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हल्के हाथ से चेहरे की मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिन में रंग साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- http://UP Board Exam 2024: परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स हो जाए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रहा एग्जाम

 95 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Budget 2024: नए संसद में पेश होगा बजट 2024, जानिए इस बार बजट में क्या होगा खास ?

Wed Jan 31 , 2024
Spread the loveBudget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1फरवरी यानी कल बजट 2024 पेश करेंगी। ये बजट देश की नई संसद में पेश होगी। बता दे कि आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर तैयारियां पूरी भी कर ली हैं। […]

You May Like