EC आज कर सकता है गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान, इससे पहले BJP कर रही है बड़ी बैठक

Spread the love

चुनाव आयोग आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। बता दें कि आयोग आज दोपहर 12 बजे ऑल इंडिया रेडियो परिसर सभागार रंग भवन में प्रेस कांफ्रेंस करेगा। कयास इस बात लगाए जा रहे हैं कि 2017 की तरह इस बार भी गुजरात में दो चरणों में चुनाव आयोग मतदान करा सकता है। वहीं मतगणना 8 दिसंबर को हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से ठीक पहले आज (3 नवंबर) बीजेपी की राज्य कोर कमेटी की अहम बैठक गांधीनगर (Gandhinagar) के कमलम कार्यालय में हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, पुरषोत्तम रुपाला और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई बड़े नेता मौजूद है।

इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। आप एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने गुजरात चुनाव के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं।

2017 में बीजेपी को मिला था बहुमत

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी। साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था। गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है। मालूम हो कि साल 2017 में, गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें : History of November 3rd : नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 329 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : मथुरा के होटल वृंदावन गार्डेन में भीषण आग लगने से 2 कर्मचारियों की मौत, 2 गंभीर रुप से झुलसे

Thu Nov 3 , 2022
Spread the loveयूपी के वृंदावन के बसेरा ग्रुप के वृंदावन गार्डन होटल में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (3 नवंबर) तड़के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में एक होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो […]

You May Like