ECI ने बनाया रिमोट वोटिंग सिस्टम, देश में कहीं से भी डाल सकेंगे वोट, 16 जनवरी को लाइव डेमो

Spread the love

चुनाव आयोग (ECI) ने घरेलू प्रवासी वोटर्स के लिए रिमोट वोटिंग सिस्टम डेवलप कर लिया है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की। रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की मदद से अब देश में ही घर से दूर रहने वाले वोटर्स अपने राज्य के चुनाव में वोट डाल सकेंगे। आयोग 16 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों को इसका लाइव डेमाेंस्ट्रेशन देगा।

EC ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसने प्रवासियों के गृह निर्वाचन क्षेत्रों के बाहर मतदान केंद्रों पर मतदान को सक्षम करने के लिए एम3 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बनाई है। ईसीआई ने प्रदर्शन के लिए आठ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और 57 राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को बताया कि घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए मल्टी कॉन्सिट्यूएंसी रिमोट ईवीएम तैयार की है. यह एक सिंगल रिमोट पोलिंग बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकती है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से 31 जनवरी तक इस वोटिंग सिस्टम को लेकर अपनी राय देने को कहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह विचार कम मतदान प्रतिशत के मुख्य कारणों – शहरी, युवा उदासीनता, और प्रवासियों की मतदान करने में असमर्थता को संबोधित करने के लिए था। ईसीआई ने कहा कि वह घरेलू प्रवासियों के लिए उनके निवास स्थान से बहु-निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ मतदान के लिए तैयार है। बयान में कहा गया है, “ईवीएम का यह संशोधित रूप एक रिमोट पोलिंग बूथ से 72 कई निर्वाचन क्षेत्रों को संभाल सकता है।”

यह भी पढ़ें : बौद्ध धर्मगुरु Dalai Lama की जान को खतरा, चीनी महिला जासूस की तलाश है जारी

 266 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uzbekistan में कफ सीरप पीने से 18 बच्चों की मौत, नोएडा की कंपनी पर आरोप

Thu Dec 29 , 2022
Spread the loveमध्य एशिआई देश उज़्बेकिस्तान के भारतीय बायोटेक की ‘डॉक-1 मैक्स सिरप’ पीने से 18 बच्चों की जानें चली गई।  वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय का दवा है किया है कि, जिस कफ सिरप को बच्चों ने पिया है वो भारतीय कंपनी का है। उज़्बेकिस्तान में एक कफ सिरप के […]

You May Like