ED ने अटैच की जैकलीन फर्नांडिस की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला

Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में ईडी ने अभिनेत्री की 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच कर दी है। हाल ही में ईडी ने पांच साल पुराने धोखाधड़ी मामले में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 215 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में ठग को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ED ने अभिनेत्री की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। इनमें 7.12 करोड़ रुपये की एफडी भी शामिल है। ईडी ने अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। ठग ने 1 लाख 73 हजार अमेरिका डॉलर और 27 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के आसपास राशि अभिनेत्री के करीबियों को दी थी।

इससे पहेल भी एजेंसी ईडी से जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश के साथ कनेक्शन को लेकर अभिनेत्री ने ईडी को कई जानकारियां दी थी। उन्होंने बताया था कि वह साल 2017 से सुकेश के संपर्क में हैं और ठग ने उन्हें बताया कि वह जयललिता के परिवार से है। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं फरवरी 2017 से सुकेश से बात कर रही हूं। अगस्त 2020 में उसने मुझे कहा था कि वह सन टीवी का मालिक है और जयललिता के सियासी परिवार से है।’

 772 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जूते बनाने वाली कंपनी से निवेशक हो सकते हैं मालामाल! ₹100 के प्रीमियम पर IPO, जानें अलाॅटमेंट-लिस्टिंग डेट?

Sat Apr 30 , 2022
Spread the loveजूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear) के लिए बोली लगाने की डेडलाइन 28 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी है। इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कैंपस एक्टिववियर आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, ₹1400 करोड़ के इस इश्यू को 3 दिनों की बोली में […]

You May Like