Lalu के करीबियों के लिए ED और CBI बनीं मुसीबत : छापों में मिले कीमती जेवरात और कैश, लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी ने मागी CBI से राहत

Spread the love

जमीन के बदले नौकरी घोटाले (Land For Job Scam) में शुक्रवार को ई़डी (ED) ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बिहार, रांची समेत 24 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी लालू प्रसाद यादव की बेटियों और लालू के करीबियों पर की गई. नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. 14 घंटे से भी ज्यादा देर तक ईडी की ये छापेमारी चली. इस दौरान ईडी की टीम ने सोना, जेवर, कैश और विदेशी मुद्रा भी बरामद की. इस बीच, सीबीआई ने भी लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बेटे को लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में समन भेज दिया है. सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Tejaswi Yadav Summoned: ജോലിക്ക് പകരം ഭൂമി; തേജസ്വി യാദവിന് സമന്‍സയച്ച്  സിബിഐ - bihar land for job scam cbi summoned deputy cm tejaswi yadav -  Malayalam News

इससे पहले 4 फरवरी को भी तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया था, लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे. इस बार तेजस्वी यादव ने सीबीआई को पत्र लिखकर पत्नी की तबीयत का हवाला देते हुए समन टालने की मांग की है। उन्होंने वक्त मांगा है। ईडी की रेड के बाद उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे गर्भवती हैं। 12 घंटे की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर की वजह से वे बेहोश हो गई थीं।

छापेमारी में क्या-क्या मिला?

ईडी की छापेमारी के दौरान लालू यादव की बेटियों और उनके करीबियों के घर से 540 गोल्ड बुलियन, 1.5 किलो आभूषण, 53 लाख रुपये कैश और 900 अमेरिकी डॉलर समेत कुछ विदेशी मुद्रा भी मिली है. लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दुजाना के आवास और उनके कार्यालय पर भी ईडी ने रेड की।

ED ने अटैच की नोएडा की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी वेबवर्क के निदेशकों की  8.82 करोड़ की संपत्ति - ED attached assets worth Rs 9 crore to directors of  Noida multi level

अबू दुजाना ने लगाया ये आरोप

इस पर अबू दुजाना ने कहा कि हमें पता नहीं है कि किस मामले में इंक्वायरी कर रहे हैं. इनको पूछना चाहिए जो अडानी और अंबानी ने बड़ा स्कैम किया है. लेकिन हमारे जैसे लोगों को परेशान किया जा रहा है. आरजेडी के नेता हैं. लालू यादव के सिपाही हैं और हमें परेशान किया जा रहा है. मेरे यहां कुछ नहीं मिला है, खाली हाथ गए हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं, लालू यादव और करीबियों के ठिकाने पर हुई रेड को लेकर बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि आज की तारीख में बिहार के सबसे बड़े जमीदार लालू प्रसाद और उनका परिवार है. तेजस्वी यादव ने इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे अर्जित की? इसका वे कोई जवाब न देकर, जब ईडी या सीबीआई की कार्रवाई होती है तो इधर-उधर की बातें करते हैं।

यह भी पढ़ें : UP : अब हर स्कूल में होगा 40 मिनट का स्पोर्ट्स पीरियड, योगी कैबिनेट ने दी नई खेल नीति- 2023 को मंजूरी

 268 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं कियारा आडवानी की मम्मी Genevieve Advani, फिटनेस देखकर लोग रह जाते हैं हैरान

Sat Mar 11 , 2023
Spread the loveबॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले महीने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। वहीं शादी के बाद कियारा के भाई ने उनके और मां के साथ फोटो शेयर की थी। कियारा का फेसकट मां की तरह ही है। […]

You May Like