Mahendra Singh Dhoni: MS Dhoni की कंपनी पर ED का छापा, फेमा कानून के तहत हुई जाँच

Spread the love

Mahendra Singh Dhoni: इन दिनों ईडी लगातार अपनी कार्यवाई में जुटी हुई है। बड़े – बड़े मंत्रियों से लेकर फिल्म जगत के लोग ईडी के शिकंजे में आ गए है, लेकिन अब ईडी भारत के दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शिकंजे में लेने जा रही है। दरअसल, एमएस धोनी जिस कंपनी में काम करते हैं, यानी चेन्नई के इंडिया सीमेंट्स पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापा मारा है।

इंडिया सीमेंट्स कंपनी देश की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है। राजस्व के लिहाज से देखा जाए तो ये 9वीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक और उपाध्यखक्ष BCCI के पूर्व अध्यंक्ष एन. श्रीनिवासन हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी की टीम श्रीनिवासन के ठिकानों को भी कवर करेगी और छानबीन करेगी।

बता दें कि पिछले कई सालों से एमएस धोनी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ही इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है। वहीं, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के मालिक एन श्रीनिवासन हैं, जो पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही आपको बता दे कि ED की ये छापेमारी फेमा कानून यानी (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के तहत की जा रही है, जिसका संबन्ध विदेशी पैसे के लेन-देन से है। वही, अब सवाल ये उठता है कि IPL 2024 से पहले ईडी की कार्यवाई का महेंद्र सिंह धोनी या चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर कोई असर पड़ता है या नहीं।

यह भी पढ़ें:- http://Gyanvapi: 31 साल बाद ज्ञानवापी परिसर में हिंदूओं को मिला अधिकार, जानें किसने की पहली पूजा ?

 121 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Budget 2024: इस बजट से क्या है उम्मीद, जानिए बजट की खासियत?

Thu Feb 1 , 2024
Spread the loveBudget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी एक फरवरी को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया। उन्होंने 58 मिनट भाषण दिया। ये बजट इसलिए भी महत्व पूर्ण है क्योंकि ये अंतरिम बजट है, अप्रैल-मई में देश भर में आम चुनाव होने हैं। वित्त मंत्री […]

You May Like