Delhi MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का कल होगा चुनाव, पूरी कर ली गईं हैं तैयारियां

Spread the love

दिल्ली एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को सिविक सेंटर में होगा। एमसीडी के मेयर चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव होना है। इसे लेकर चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सबसे पहले एमसीडी चुनाव में जीते सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

300 लोगों के बैठने की व्यवस्था 

सिविक सेंटर की चौथी मंजिल पर सदन परिसर में अधिकारियों, पार्षदों, सांसद और विधायक सहित 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सदन अध्यक्ष के सामने बेल एरिया में वोटिंग कराने के लिए बैलेट बॉक्स भी लगाया गया है। किसी भी पार्टी के पार्षद समर्थकों को परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। पहले उत्तरी व दक्षिणी निगम की बैठक इसी सदन परिसर में होती थी, तब पूर्ववर्ती इन दोनों निगमों के वार्ड पार्षदों की संख्या 104-104 थी, लेकिन अब पूरी दिल्ली के वार्ड पार्षद एक साथ सदन में मौजूद होंगे।

दिल्ली एमसीडी में निर्धारित वार्ड 

इस बार परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड निर्धारित किए गए, जिसमें एक मेयर इसकी अध्यक्षता करेगा। एमसीडी में मेयर बनने के लिए 138 वोट मिलना जरूरी है। दिल्ली मेयर के चुनाव में सभी निर्वाचित 250 पार्षद, दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक इस मेयर चुनाव में वोट करेंगे।

बता दें कि एमसीडी चुनाव के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही बीजेपी को इस चुनाव में 104 वार्डों पर जीत मिली थी, जबकि 9 सीटें कांग्रेस जीती थी।

यह भी पढ़ें : UP : प्रदेश के तमाम बस अड्डों का नाम होगा शहीदों के नाम, लखनऊ में आलमबाग अब कहलाएगा वीरांगना ऊदा देवी बस स्टेशन

 273 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगे पेट्रोल-डीजल का विकल्प तलाशने के लिए मोदी सरकार ने झोंके 20 हजार करोड़, समझिए क्या है Green Hydrogen मिशन

Thu Jan 5 , 2023
Spread the loveमोदी कैबिनेट के करीब 20 हजार करोड़ रुपये के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण […]

You May Like