Congress President के लिए चुनाव की मतदाता सूची नहीं होगी सार्वजनिक, सांसदों को मिलेगा मिस्त्री का जवाब

Spread the love

अगले महीने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ही इस चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। यह सवाल किसी विपक्षी पार्टी के द्वारा नहीं बल्कि खुद कांग्रेसी नेताओं ने खड़े किए हैं। सांसदों ने मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की थी।

Congress President Election Congress leaders raised their voice to make the  voter list of the President election public Party Reject it - Congress  President Election: अध्यक्ष चुनाव की मतदाता सूची सार्वजनिक करने

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर वरिष्ठ नेता शशि थरुर, मनीष तिवारी समेत पाँच सांसदों ने मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा था। वहीं, कांग्रेस ने आंतरिक चुनावों के लिए अपनी मतदाता सूची को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है। सिर्फ उम्मीदवारों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी। मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख हैं।

G23 never existed; there is only G-Congress: Jairam Ramesh

आपको बता दें कि पार्टी सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलाई आर अब्दुल खालिक ने मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की थी।

मतदाता सूची सार्वजनिक करने का सवाल नहीं', कांग्रेस नेताओं की मांग पर बोले मधुसूदन  मिस्त्री - no question of making electoral rolls to be made public says madhusudan  mistry

दरअसल पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में एआईसीसी डेलीगेट्स और मेंबर्स वोट करते हैं, लेकिन पार्टी ने अब तक इनकी लिस्ट जारी नहीं की है। सांसदों ने मिस्त्री से यह भी कहा कि वोटर लिस्ट जारी करने की उनकी मांग को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने अपने संयुक्त पत्र में लिखा था, ‘हम यह सुझाव बिल्कुल नहीं दे रहे कि पार्टी किसी भी सीक्रेट डॉक्यूमेंट को सार्वजनिक करे। बल्कि हम चाह रहे हैं कि चुनाव लड़ने वाले संभावित कैंडिडेट्स को लिस्ट मिले।’

यह भी पढ़ें : Congress President Election : शशि थरुर, मनीष तिवारी समेत 5 सांसदों ने लिखी चिट्ठी, पार्टी अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पर उठाये सवाल

इनमें से दो सांसद शशि थरूर और मनीष तिवारी कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह G-23 का हिस्सा हैं। इस समूह के अन्य सदस्यों में शामिल कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद, जितिन प्रसाद, अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं।

Congress G-23 leaders meet at Ghulam Nabi Azad's residence after party's  drubbing state polls, Congress G-23 leaders, Ghulam Nabi Azad, assembly  polls 2023

जितिन प्रसाद और आएपीएन सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जबकि कपिल सिब्बल सपा से राज्यसभा पहुंच गए हैं। गुलाम नबी आजाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले हैं। वह इन दिनों जम्मू-कश्मीर में अपनी राजनीति जमीन तलाश रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) कल खेलेंगे आखिरी ODI, एकदिवसीय क्रिकेट से लिया सन्यास

 822 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of September 11 : पूर्व क्रिकेटर लाला अमरनाथ के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Sun Sep 11 , 2022
Spread the loveHistory of September 11 : 11 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –  ऐलॅक्सैण्डर हैमिलटन अमेरिका के प्रथम वित्त सचिव 1789 में नियुक्त। आज ही के दिन वर्ष 1803 को द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध के अंतर्गत दिल्ली लड़ाई की शुरुआत की गयी थी। प्रथम विश्व धर्म सम्मेलन 1896 को शिकागो, अमेरिका में आयोजित […]

You May Like