Maharashtra : इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग के दौरान लगी आग, सात साल के बच्चे ने गंवा दी अपनी जान

Spread the love

Maharashtra :  देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र के साथ-साथ तमाम राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में ईवी के अधिक इस्तेमाल की बात कह रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं पिछले कुछ महीनों में सामने आई हैं, जिसने हम सभी को हैरान कर दिया है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में ईवी में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के वसई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

23 सितंबर को शब्बीर अपनी दादी के साथ लिविंग रूम में सो रहा था। सरफराज ने रात करीब 2.30 बजे लिविंग रूम में बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई और बेडरूम में सोने चले गए। शब्बीर की मां भी बेडरूम में सो रही थी। सुबह करीब साढ़े पांच बजे विस्फोट की आवाज और उसके बाद शॉर्ट सर्किट की आवाज से सभी जाग गए। देखा तो शब्बीर की दादी मामूली रूप से घायल हो गई थीं, जबकि शब्बीर गंभीर रूप से झुलस गया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 30 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया।

दर्दनाक हादसा: चार्जिंग में लगा मोबाइल फोन फटा, मासूम ने गंवाई जान - painful incident in the charging

वहीं, धमाका इतना तेज था कि खिड़की के शीशे टूट गए और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घरेलू उपकरण को भी नुकसान पहुंचा। स्कूटर घर के बाहर खड़ा था। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। मानिकपुर पुलिस ने कहा कि ज्यादा हीट होने से विस्फोट हो सकता है। पुलिस ने कहा कि जयपुर स्थित स्कूटर निर्माताओं को बैटरी की जांच करने के लिए कहा गया है। आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि सरफराज ने इस बात से इनकार किया कि बैटरी ज्यादा गर्म हो गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग तीन से चार घंटे चार्ज करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने कहा कि ईवी बैटरियों को खुले में और निगरानी में चार्ज किया जाना चाहिए।

 337 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of October 3rd : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Mon Oct 3 , 2022
Spread the loveHistory of October 3rd : 3 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-  फ्रांसीसी सैनिकों ने 1657 में मैड्रिक पर कब्जा किया। फ्रांस और छठे कैरल सम्राट ने 1735 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। मैसूर (अब मैसुरु) पर ब्रिटेन ने 1831 को कब्जा किया। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 1863 को अमेरिका […]

You May Like