Elon Musk ने रातों-रात Twitter से उड़ा दी नीली चिड़िया! Doggy ने हथिया ली उसकी जगह, यूजर्स रह गए हैरान

Spread the love

ट्विटर (Twitter Logo) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रातों रात ट्विटर का लोगो बदलकर सबको हैरान कर दिया है. मस्क ने ट्विटर के लोगो ‘नीली चिड़िया’ (Blue Bird) को हटाकर एक ‘डॉग’ का लोगो लगा दिया है. 3 अप्रैल की रात को आए इस बदलाव के बाद ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स ने पहले लिखा कि ट्विटर हैक हुआ है, इसलिए लोगो बदला लेकिन मस्क ने इस बदलाव को लेकर बाद में सफाई भी दी।

जब से ट्विटर है तब से इसका लोगो ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) के रूप में देखा गया है, लेकिन अब ये गायब हो गया है, और सोमवार देर शाम से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो दिख रहा है।

जानकारी के लिए बता दें एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है. इसके लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है।

What's behind dogecoin's price spike? Elon Musk and an army of posters

लोगो में ये बदलाव अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है और ट्विटर के मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर ये टेम्प्रेरी है।

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एलन मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है, जिसमें एक फोटो भी शेयर की गई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक डॉजकॉइन के सिंबल वाला कुत्ता ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस है, जिस पर ‘ब्लू बर्ड’ की फोटो है. फोटो में कुत्ता ये कह रहा है, ये पुरानी फोटो है’।

ट्विटर के चेंज हुए लोगो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूज़र्स काफी कन्फ्यूज़ हैं कि ये आखिर क्या है और क्यों है, और कुछ लोग इसे सिर्फ प्रैंक ही समझ रहे हैं. कुछ यूज़र ये भी कह रहे हैं कि ऐसा तो नहीं कि ट्विटर को हैक कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : UP : अलग हुए स्वाति और मंत्री दयाशंकर सिंह, 22 साल बाद हुआ तलाक, एक दशक से दोनों के बीच नहीं थे संबंध

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, मैक्सिको में Lawrence Bishnoi गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार

Tue Apr 4 , 2023
Spread the loveदिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मेक्सिको के पास से हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक दीपक बॉक्सर एफबीआई की मदद से पकड़ा गया है. गैंगस्टर दीपक के सिप पर दिल्ली […]

You May Like