Elon Musk ने दुनियाभर की मशहूर हस्तियों के हटाए ब्लू टिक, कहा- अब सिर्फ उन्हीं लोगों को ब्लू टिक मिलेगा जो इसके लिए अपना पैसा करेंगे खर्च

Spread the love

अब चाहे नेता हो, अभिनेता हो, खिलाड़ी हो या फिर कोई भी बड़ी संस्थान सभी की ‘लिगेसी’ एक झटके में धराशायी हो गई। ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) गंवाने वाले नेताओं में योगी आदित्यनाथ से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार और यहां तक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख़ खान तक शामिल हैं।

इस फेहरिस्त में विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम भी शामिल हैं। ट्विटर ने कल सारे पुराने ब्लू टिक हटा दिए। अब केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही ब्लू टिक मिलेगा।

दरअसल जैसा कि कुछ दिनों पहले ट्विटर ने कहा था कि, अब बीते 20 अप्रैल से पुराने ब्लू टिक हटना चालू हो गए। जी हां, अब एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉरम ने एक झटके में दुनिया भर के सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्सपर्सन और नेताओं के ब्लू टिक गायब कर दिए हैं। वहीं अब सिर्फ उन्हीं लोगों को ब्लू टिक मिलेगा जो इसके लिए अपना पैसा खर्च करेंगे।

लेकिन कुछ मशहूर हस्तियों को इसे बनाए रखने की अनुमति दे दी। भारत में, ब्लू सत्यापित स्थिति प्राप्त करने के लिए 900 रुपये प्रति माह (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ता है।

4 लाख से अधिक विरासत सत्यापित उपयोगकर्ताओं का ब्लू चेक मार्क समाप्त कर दिया गया। कुछ मशहूर हस्तियों को मस्क की ओर से मानार्थ ट्विटर ब्लू सदस्यता की पेशकश की गई है।

उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के लिए भुगतान कर रहा हूं।

Image

बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे के साथ पोप को पदावनत किया गया।

रिहाना और टेलर स्विफ्ट के पास अभी भी ब्लू टिक है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने इसे खरीदा या मस्क ने उन्हें रहने दिया।

Image

अभिनेत्री हाले बेरी ने ट्वीट किया, मैं कल आप सभी के साथ अप्रमाणित रूप से जुड़ रही हूं।

कई अन्य एनबीए खिलाड़ी, जैसे स्टीफन करी, सिय्योन विलियमसन, और जे मोरेंट ने भी अपने नीले चेक खो दिए।

यह भी पढ़ें : History of april 21 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 469 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi की साकेत कोर्ट में गवाही देने आई महिला पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, वकील की ड्रेस में था हमलावर

Fri Apr 21 , 2023
Spread the loveराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को 4 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की एक महिला घायल हो गई. गोलियों की आवाज सुन मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक महिला आज अदालत में बयान देने के लिए पहुंची […]

You May Like