Emergency का टीजर हुआ जारी, PM इंदिरा गांधी के किरदार में परफेक्ट लग रहीं हैं कंगना रनौत

Spread the love
Emergency : बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस को अब तक आपने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ का किरदार निभाते हुए बड़े परदे पर देखा होगा, लेकिन अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहीं कंगना रनोट ने इंदिरा गांधी के किरदार को जिस तरह से अपनाया है वह तारीफ के काबिल है। धाकड़ के बाद अब कंगना रनोट एक बार फिर से पावरफुल किरदार में नजर आएंगी, जिसकी एक झलक आप उनके इस फर्स्ट लुक के साथ-साथ 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर में भी देख सकते हैं।
Image
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए टीजर पोस्ट किया है। टीजर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। कंगना को पीछे से दिखाया जाता है। एक शख्स आता है और कंगना से पूछता है, जब प्रेसिडेंट निक्सन फोन लाइन पर आएं तो क्या वह आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस पर कंगना जवाब देती हैं, ठीक है, एक मिनट अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते हैं।
Image

कंगना रनौत ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं –

Emergency : टीजर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पेश है #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण..।’
Image
फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है। ‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में कंगना रनौत छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म के टीजर में कंगना का एकदम कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिल रहा है।
Image
Emergency : कंगना के लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर उनकी आवाज को इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की गई है। आप इस वीडियो को चौंक जाएंगे। वो इसमें बिल्कुल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। आप भी उन्हें देखकर धोखा खा जाएंगे। कंगना रनौत के लुक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है।
Image
रिपोर्ट्स हैं कि उनका लुक एकदम परफेक्ट आए इसलिए उन्होंने ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट David Malinowski को हायर किया है। इसके साथ ही शायद ही आपको पता हो कि फिल्म को कंगना रनौत ही डायरेक्ट कर रही हैं। ये पहली बार नहीं होगा जब कंगना किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रही हों। इससे पहले उन्होंने मणिकर्णिका को डायरेक्ट किया था।
Box Office: Manikarnika – The Queen of Jhansi day 13 in overseas :Bollywood  Box Office - Bollywood Hungama
Emergency : ‘इमरजेंसी’ को लेखक रितेश शाह ने ल‍िखा है, ज‍िन्‍होंने कंगना की आखिर फिल्‍म ‘धाकड़’ ल‍िखी थी। कंगना प‍िछले कुछ समय से लगातार इस फिल्‍म पर काम करने में लगी हैं।

 467 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : नीतू चन्द्रा को हर महीने 25 लाख देकर किराये की पत्नी बनाना चाहता था एक बिजनेसमैन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Thu Jul 14 , 2022
Spread the love Bollywood : ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जान सबके होश उड़ जाएंगे। नीतू चंद्रा ने बताया कि एक बिजनसमैन ने उन्हें 25 लाख रुपये प्रति महीने के बदले उसकी वाइफ […]

You May Like