iPhone पार्ट्स के प्लांट में रोजगार के मौके, 45 हजार कर्मचारियों को नौकरी देगा Tata Group

Spread the love

दुनियाभर में नौकरियों पर छंटनी के संकट के बीच देश का दिग्गज बिजनेस समूह टाटा ग्रुप 45 हजार लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार टाटा ग्रुप तमिलनाडु में अपने आईफोन के पार्ट्स बनाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा सकता है. कहा जा रहा है कि ऐप्पल इंक से अधिक बिजनेस पाने के लिए वर्कफोर्स को बढ़ाने की तैयारी चल रही है. बीते सितंबर महीने में 5 हजार महिला कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया है।

आइफोन पार्ट बनाने में तेजी लाने की तैयारी

कोरोना के चलते चीन में प्रभावित हो रहे अपने कारोबार को आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने भारत में अपने मुख्य आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी के जरिए टाटा ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है. टाटा ग्रुप ने एप्पल को आइफोन प्रोडक्शन में मदद करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन से संपर्क साधा है. इसीलिए टाटा ग्रुप तमिलनाडु स्थित प्लांट में एक और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

45 हजार वर्कफोर्स बढ़ाने की योजना

टाटा ग्रुप बीते कुछ महीने से 500 एकड़ में फैले तमिलनाडु के होसुर प्लांट में आइफोन से संबंधित पार्ट्स को मैन्यूफैक्चर कर रहा है. यहां पर अगले 18 से 24 महीने में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार पार्ट्स निर्माण में तेजी लाने के लिए टाटा ग्रुप 45,000 से अधिक महिला श्रमिकों को काम पर रख सकता है. इस प्लांट में वर्तमान कर्माचारियों की संख्या लगभग 10,000 के करीब है और इनमें ज्यादातर संख्या महिला कर्मचारियों की है।

कर्मचारियों को खाने, रहने की सुविधा

होसुर प्लांट में बीते सितंबर में लगभग 5,000 महिलाओं को काम पर रखा गया है. इनमें आदिवासी समुदाय की महिलाएं भी हैं. कहा जा रहा है कि होसुर प्लांट में महिलाओं को प्रतिमाह 16,000 रुपये ($194) वेतन मिलता है. यह वेतन भारतीय उद्योग के उन कर्मचारियों के औसत से लगभग 40 फीसदी अधिक है जो असेंबलिंग के लिए हाथों या औजारों का उपयोग करते हैं. टाटा ग्रुप की ओर से होसुल प्लांट के कर्मचारियों को परिसर के भीतर मुफ्त भोजन और आवास दिया जाता है. इसके साथ ही ट्रेनिंग और शिक्षा देने पर भी फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दादा स्वतंत्रता सेनानी, नाना ब्रिगेडियर, चाचा उपराष्ट्रपति लेकिन फिर क्यों Mukhtar Ansari बना डॉन? जानिए ऐसी क्या थी मजबूरी

 365 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विदेश मंत्री S. Jaishankar ने पाकिस्तानी पत्रकार को आतंकवाद पर दिया जवाब, 'आप गलत मंत्री से सवाल पूछ रहे हैं'

Fri Dec 16 , 2022
Spread the loveभारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हाजिर जवाबी के मुरीद पाकिस्तान में भी हैं। उनका बेबाक रवैया हर किसी को आकर्षित करता है, वो चाहे भारतीय हों या दुनिया के किसी और देश के लोग। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फिर से […]

You May Like