Anantnag Encounter: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर

Spread the love

Anantnag Encounter: पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि जिले के उरी, हथलंगा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों और सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक दो आंतकवादियों को मारा गिराया है।

Anantnag encounter: Fresh firing, blasts in Kokernag forest on Day 3 -  Hindustan Times

दरअसल, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें चार जवान शहीद हो गए है। वहीं कश्मीर पुलिस का कहना है कि अनंतनाग के कोकरनाग में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। अनंतनाग में जंगलों में पहाड़ियों में अभी भी आंतकी छिपे होने की आशंका है इसीलिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोकेरनाग के गडोले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश के लिए मंगलवार रात सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान गोलीबारी से शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ एक सैनिक लापता हो गया था और तीन अधिकारी उस समय कार्रवाई में मारे गए थे। अनंतनाग में अब तक कुल चार जवान शहीद हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, छिपे आतंकवादी स्थानीय इलाके से अच्छी तरह वाकिफ हैं। पहाड़ी की चोटी पर एक गुफा में छिपे हुए हैं, जहां तक केवल एक तरफ गहरी खाई वाले संकीर्ण रास्ते से ही पहुंचा जा सकता है। बुधवार को अधिकारियों ने गुफा के पास जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया था, लेकिन छिपने की कोई जगह नहीं होने के कारण वे गोलीबारी की चपेट में आ गए थे। सेना द्वारा पहाड़ी को घेरने के बाद से गतिरोध जारी है।

सूत्रों ने कहा कि वे रॉकेट लॉन्डर्स का उपयोग कर रहे हैं और इजराइल से खरीदे गए हेरॉन ड्रोन का उपयोग करके विस्फोटक गिरा रहे हैं, लेकिन चुनौतीपूर्ण इलाके में ये ऑपरेशन करना सेना के लिए चुनौती भरी है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में सेना के एक और जवान के शहीद होने की खबर है। जारी एनकाउंटर में एक जवान के शहीद और 2 जवानों के घायल होने की खबर है।

बुधवार को मुठभेड़ शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इसस पहले अनंतनाग मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और DSP हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। आतंकियों की तलाश के लिए शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी सेना का ऑपरेशन जारी है।

 209 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ayodhya News: महिला सिपाही पर हमला करने वाला आरोपी अनीस एनकाउंटर में ढेर

Fri Sep 22 , 2023
Spread the loveLucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू एक्सप्रेस में एक महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य आरोपी अनीस को पूरा कलंदर अयोध्या में मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि उसके […]

You May Like