इंग्लैंड दूसरी बार T20 World Cup का बना चैंपियन, 5 विकेट से पाकिस्तान को दी शिकस्त

Spread the love

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का पहली डबल वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी है। पहली बार किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल है।

Image

फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। स्टोक्स की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा। मोईन अली ने 19 रनों का अहम योगदान दिया। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए।

Image

जोस बटलर ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप साल्ट 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए। हैरी ब्रूक 23 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया।

यह भी पढ़ें : Gujarat : टिकट न मिलने से नाराज 6 बार के BJP विधायक मधु श्रीवास्तव ने दिया पार्टी से इस्तीफा

 308 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात में ओवैसी से ज्यादा भाजपा को चाहते हैं मुसलमान, सर्वे ने चौंकाया; AAP-कांग्रेस का क्या हाल

Mon Nov 14 , 2022
Spread the loveगुजरात में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सिसासी घमासान का अंजाम क्या होगा यह 8 दिसंबर को ही साफ होगा। फिलहाल सर्वे एजेंसियां जनता का मूड भांपने में जुटी हैं। गुजरात की 282 सीटों में से 117 पर 10 फीसदी […]

You May Like