T20 World Cup: सुपर 8 में इंग्लैंड ने रोका वेस्टइंडीज़ का विजय रथ, 8 मैच के बाद हार

Spread the love

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और इस शुरुवात के साथ ही 20 जून यानी आज  इस टूर्नामेंट की 2 सबसे विस्फोटक टीम  वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट लूसिया के मैदान पर मुकाबला खेला गया।

इस मुकाबले को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें इंग्लैंड टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बल्ले से अहम ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 47 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने महज 17.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

सॉल्ट ने की शुरुवात और फिनिश

इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर्स में 181 रनों का बड़ा टारगेट दिया था। इसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की और से जॉस बटलर और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। पर हालाकि इसके बाद बटलर को 25 के निजी स्कोर पर रोस्टन चेज ने अपना शिकार बनाया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने नंबर 3 पर उतरे मोईन अली बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 10 गेंदों में सिर्फ 13 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की टीम ने 84 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गँवा दिया था।

यहां से सॉल्ट को जॉनी बेयरस्टो का साथ मिला और दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों में 97 रनों की तूफानी साझेदारी कर डाली । हालांकि 14- 15 ओवर तक ऐसा जरूर लग रहा था की यह मैच थोड़ा सा क्लोज जा सकता है।  पर वहीं सॉल्ट ने इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 16वां ओवर फेंकने आए रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ कुल 30 रन बटोर लिए । और मैच वहीँ पर लगभग ख़त्म कर दिया। फिल सॉल्ट ने अपनी 87 रनों की नाबाद पारी के दौरान कुल 7 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं जॉनी बेयरस्टो के भी बल्ले से 26 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।

टूट गया वेस्टइंडीज की लगातार जीत का सिलसिला

इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर एक समय 200 के पार जाता हुआ दिख रहा था लेकिन अंतिम ओवर्स में विकेट गंवाने और तेजी से रन ना आने की वजह से टीम 20 ओवर्स में 180 रन ही बना पायी । और इसका खामियाज़ा उसे हार कर भुगतना पड़ा वेस्टइंडीज की पारी में जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस हार के साथ वेस्टइंडीज टीम की टी20 इंटरनेशनल में चली आ रही लगातार 8 जीत का सिलसिला भी खत्म हो गया। वेस्टइंडीज को अब अपना अगला मुकाबला 22 जून को अमेरिका और उसके बाद 24 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। जो उसके लिए करो या मारो के मुकाबले होंगे।

यह भी पढ़ें:- Bihar Reservation News: नीतीश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून

 25 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NEET Paper Leak: नीट की गड़बड़ी में तेजस्वी का नाम आया सामने, बीजेपी ने किया दावा

Thu Jun 20 , 2024
Spread the loveNEET Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले को लेकर अब बिहार की सियासत तेज हो गई है। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने RJD पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया कि पेपर लीक के पीछे तेजस्वी यादव के निजी सचिव […]

You May Like