Eric Garcetti होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, सीनेट ने दी मंजूरी, राष्‍ट्रपति बनने का है सपना

Spread the love

अमेरिकी संसद की विदेश मामलों से संबंधित समिति ने भारत में राजदूत के लिए लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एरिक गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव समिति के पास भेजा था। कुल 52 वोट भारत में अमेरिकी राजदूत के लिए डाले गए, जिसमे से 42 वोट एरिक गार्सेटी के पक्ष में पड़े। डेमोक्रेट के सभी सदस्यों के साथ-साथ रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग और बिल हेर्टी ने भी एरिक गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया।

Rick Jacobs, Accused of Harassment by Yashar Ali and Others, On Leave

हालांकि उनका रास्‍ता काफी मुश्किल था। सात रिपब्लिकंस ने डेमोक्रेट्स के साथ हाथ मिलाया तो वहीं तीन डेमोक्रेट्स उन रिपब्‍लिकंस के साथ हो गए जिन्‍हें एरिक के नाम पर ऐतराज था।

दो साल से अटका था नामांकन

जुलाई 2021 से उनका नामांकन अटका हुआ था। बाइडेन ने उसी समय उनके नाम पर फैसला कर लिया था मगर उनके पिछले रिकॉर्ड के चलते फैसला नहीं हो पा रहा था। राष्‍ट्रपति बाइडेन को लगता है कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी काफी अहम है। केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने रहे थे। बाइडेन की मुख्‍य उप सचिव ओलिविया डाल्‍टन की मानें तो राष्‍ट्रपति को लगता है गार्सेटी भारत में एक मजबूत और प्रभावशाली भूमिका को अंजाम देने में सफल रहेंगे।

Image

क्‍या है गार्सेटी के साथ विवाद

गार्सेटी के करीबी रिक जैकब्‍स पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे थे। जैसे ही यह मामला सामने आया उनकी नियुक्ति का फैसला टल गया। हालांकि गार्सेटी ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया है। मई 2021 में एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया था कि राष्‍ट्रपति बाइडेन ने गार्सेटी को भारत में राजदूत नियुक्‍त करने का फैसला लिया है। गार्सेटी, बाइडेन के चुनावी अभियान के सह अध्‍यक्ष रहे हैं। कहा जाता है कि बाइडेन की जीत में उनका काफी योगदान था। राजदूत के पद पर उनकी नियुक्ति को बाइडेन की तरफ से उन्‍हें दिया गया ईनाम करार दिया जा रहा है।

LA Mayor Eric Garcetti is ordered to be deposed as part of sexual  harassment lawsuit against aide | Daily Mail Online

 

राष्‍ट्रपति बनने का सपना

साल 2017 में गार्सेटी ने खुद को राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार तक बता दिया था। जब साल 2020 में बाइडेन ने चुनाव जीता तो यह कहा गया कि गार्सेटी को उनकी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मगर रिक जैकब्‍स विवाद सामने आने के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। गार्सेटी, अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सिटी लॉस एजेंल्‍स के मेयर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके पास राजनीतिक अनुभव भी काफी अच्‍छा खासा है।

यह भी पढ़ें : Ayodhya : 2024 की शुरुआत में ही स्थापित हो जायेगी रामलला की मूर्ति, 70 फीसदी काम हुआ पूरा

 283 total views,  5 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UGC : विश्वविद्यालय में बिना PhD बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, अनिवार्यता खत्म, जान लीजिए नया नियम

Thu Mar 16 , 2023
Spread the loveकॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि नए नियमों के तहत किसी भी कॉलेज में Assistant Professor बनने के लिए PhD जरूरी नहीं है. Osmania University में […]

You May Like