इटावा में रेलवे एनाउंसमेंट से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने से वरिष्ठ टीसी निलंबित, 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

इटावा जंक्शन के पूछताछ केंद्र पर शनिवार रात ट्रेनों का एनाउंसमेंट के बजाय मैनपुरी संसदीय सीट की सपा उम्मीदवार डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने के मामला रेलवे अफसरों के लिए गंभीर हो गया है। रेलवे प्रशासन ने प्राथमिक जांच में वरिष्ठ टिकट परीक्षक को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। वहीं जीआरपी ने भी निलंबित टीसी की तहरीर पर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डिंपल यादव जिंदाबाद.., इटावा में रेलवे एनाउंसमेंट से लगे नारे तो वरिष्ठ  टीसी निलंबित, 10 अज्ञात पर मुकदमा - Dimple Yadav Zindabad announcement in etawah  railway station ...

समाजवादी पार्टी के प्रमुख एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं। इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर से शनिवार रात करीब 11 बजे पर ट्रेनों की जानकारी का एनाउंसमेंट होने के बजाए डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे और मैनपुरी सीट से डिपल भाभी को जिताने का प्रचार होने लगा। इसपर मौजूद यात्री और लोग अचंभित रह गए। यह नारेबाजी लोगों ने करीब 15 से 20 बार सुनी।

इसके बाद यात्री काउंटर पर पहुंचे और आपत्ति जताई तो रेलवे इंक्वायरी कर्मचारी ने माफी भी मांगी और मामला शांत कराने की कोशिश की। कुछ लोगों ने जीआरपी थाने में भी शिकायत की थी। सुबह घटना संज्ञान में आने पर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मंडल रेल प्रबंधक स्तर से जांच के आदेश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज के आदेश के बाद मंडल यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन की जांच में प्रथम दृष्टया वरिष्ठ टिकट परीक्षक मंशामुंडा को दोषी पाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ टिकट परीक्षक मंशामुंडा को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच मंडल यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन द्वारा की जा रही है। निलंबित वरिष्ठ टीसी मंशामुंडा झारखंड के रांची के ग्राम  तमाड़ के रहने वाले हैं और उनपर नारेबाजी को न रोक पाने का आरोप है।

इटावा : रेलवे स्टेशन अनाउंसमेंट इंक्वायरी से डिंपल यादव जिंदाबाद के लगे नारे......  - UP City News

 290 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोएडाः नशे में धुत्त कार चालक ने 3 बहनों को रौंदा, 1 की मौत, 2 गंभीर

Tue Nov 29 , 2022
Spread the loveदिल्ली से सटे नोएडा में नशे में धुत्त एक चालक ने तीन बहनों पर कार चढ़ा दी. हादसे में एक बहन की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में […]

You May Like