G-20 Varanasi: विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में अनुसूचित जाति बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता

Spread the love

G-20 Varanasi: G-20 सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं।

G20 Summit:विदेश मंत्री जयशंकर ने बनारस में अनुसूचित जाति बूथ अध्यक्ष के घर किया नाश्ता, बोले- स्वादिष्ट था - G20 In Varanasi 2023 External Affairs Minister S Jaishankar ...

विदेश मंत्री रविवार को दोपहर में G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए विदेशी मेहमानों के साथ वार्ता करेंगे। इससे पहले रविवार सुबह में उन्होंने अनुसूचित जाति की अध्यक्ष सुजाता के घर पहुंचकर उन्‍होंने नाश्ता किया।

नाश्ता के दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहे। वहां से निकलते समय उन्होंने बताया कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट रहा। उन्होंने यह भी कहा कि काशी बाबा की नगरी है और यहां आना सौभाग्य की बात है। इसके अलावा दलित महिला सुजाता ने बताया कि रात से ही उनके घर पर तैयारियां चल रही थी। उनके लिए यह बहुत ही खुशी का पल था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कभी इस बात का भरोसा नहीं था कि उनके घर इतने बड़े शक्तिशाली हस्ती का आगमन होगा।

आपको बता दें कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर रविवार दोपहर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्ययनपीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति के उद्देश्यों और विशेषताओं पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। इस दौरान भी वह संगोष्ठी में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे।

बता दे कि शनिवार शाम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी क्योको जयशंकर भी वाराणसी आई हैं। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी की धरती में कदम रखते ही मन गदगद हो जाता है। काशी का आतिथ्‍य दुनिया में सर्वमान्य है।

यह भी बता दें कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का यह वाराणसी का दूसरा दौरा है। इसके पहले वाराणसी में आयोजित काशी-तमिल संगम में आने वाले अतिथियों को संबोधित करने के लिए वे काशी आए थे।

यह भी पढ़ें : http://Wrestlers Protest: ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर…, रैली के दौरान बृजभूषण सिंह का शायराना अंदाज

 267 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Bhagwant Mann ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला, कहा- 2024 में मोदी पुतिन बन जाएंगे

Sun Jun 11 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित आम आदमी पार्टी (AAP) की महारैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2024 का चुनाव जीतती है, तो पीएम नरेंद्र मोदी पुतिन बन जाएंगे। […]

You May Like