Prathyusha Garimella (मशहूर फैशन डिजाइनर) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कमरे में मिला कार्बन मोनो ऑक्साइड का सिलेन्डर

Spread the love

Prathyusha Garimella : पिछले कुछ दिनों में मनोरंजन जगत से कई ऐसे सेलेब्स के निधन की खबर आई, जिनसे इंडस्ट्री में ही नहीं पूरे देश में सन्नाटा पसर गया। अब फैशन जगत से भी एक निराशा भरी खबर सामने आई है।

Prathyusha Garimella (Fashion Designer) Wiki, Age, Boyfriend, Serials, Movies, Death Reason, Net Worth » 365reporter

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला (Celebrity fashion designer Prathyusha Garimella found Death)  शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे फैशन जगत में मातम पसर गया है। मशहूर फैशन डिजाइनर अपने हैदराबाद स्थित घर में मृत पाई गई हैं।

कमरे से मिला जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर –

35 वर्षीय फैशन डिजाइनर प्रत्युषा बंजारा हिल्स थाना क्षेत्र के फिल्म नगर स्थित एक मकान में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, जब शनिवार दोपहर जब उन्होंने सिक्योरिटी चेक का कोई जवाब नहीं दिया तो उनके गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां डिजाइनर का शव बाथरूम में पाया गया। पुलिस को फैशन डिजाइनर के कमरे से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर भी मिला है।

Celebrity Fashion Designer Prathyusha Dies Mysteriously -

Prathyusha Garimella : फिलहाल, बंजारा हिल्स स्थित पुलिस ने संदिग्ध मौत के अंतर्गत प्रत्युषा की मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फैशन डिजाइनर की मौत की जानकारी उनके सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उनका शव उनके घर से बरामद किया।

प्रत्युषा देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनरों में से एक हैं। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि फैशन डिजाइनर ने बंजारा हिल्स में अपने आवास में आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस ने पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के इंतजार की बात भी कही है। प्रत्युषा गरिमेला कई मशहूर सेलेब्स के लिए ड्रेसेस डिजाइन कर चुकी हैं।

Prathyusha Garimella Dies: Fashion Designer Found Dead at Her Residence in Banjara Hills, Telangana - Fresh Headline

यह भी पढ़ें : History of June 12 : जानिए आज का इतिहास, बालश्रम निषेध दिवस के अलांवा क्या कुछ है खास

Prathyusha Garimella : पिछले साल, प्रत्यूषा ने फेमिना को बताया था कि अपना फैशन करियर शुरू करने से पहले, उन्होंने अपनी मास्टर की पढ़ाई यूके से की थी, जिसके बाद वह अपने पिता के व्यवसाय – एलईडी निर्माण कंपनी में शामिल हो गई। हालांकि, जल्द ही प्रत्यूषा को यह समझ में आ गया कि उन्हें नौकरी के लिए नहीं चुना गया था और उसकी रुचियां कहीं और थीं।

 444 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या होता है Digital Rape? ग्रेटर नोएडा के एक प्ले स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ हुआ डिजिटल रेप

Sun Jun 12 , 2022
Spread the loveDigital Rape : दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां 3 साल की एक मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पीड़ित बच्ची के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना के खिलाफ […]

You May Like