मशहूर सिंगर फरमानी नाज का परिवार निकला सरिया का लुटेरा, भाई-जीजा गिरफ्तार, पिता फरार

Spread the love

रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकीं और ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर रातोंरात फेमस हुईं सोशल मीडिया सिंगर फरमानी नाज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनका पूरा परिवार लुटेरा निकला। डकैती के आरोप में फरमानी के भाई अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग में फरमानी के पिता और जीजा भी शामिल थे, जो इस वक्त फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपितों के कब्जे से दो सौ कुंतल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है।

यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का परिवार निकला लुटेरा, भाई गिरफ्तार, पिता-जीजा फरार

10 अक्टूबर की रात लूटा था सरिया

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल टावर के बीटीएस से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खिर्वा चौराहे से कंकरखेड़ा के पावली खास निवासी अनुज पुत्र बालेश्वर, शाकिब पुत्र इरशाद, मोनू पुत्र किशनपाल एवं द्वारिकापुरी निवासी मोनू पुत्र रहीश, इरशाद पुत्र महबूब, टेहरकी निवासी फिरोज पुत्र सादिक खान, जटौली निवासी शाहरूख पुत्र लियाकत, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी स्थित मोहम्मदपुर लोढ्ढा निवासी अरमान पुत्र आरिफ को पकड़ लिया है।

पिकअप में सवार होकर निकले थे

सभी बदमाश पिकअप में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ में आरोपितों ने टेहरकी की लूट का इकबाल किया। पुलिस ने दो सौ किलो सरिया बरामद किया है। आरोपित अरमान गायिका फरमानी का भाई है।

यह भी पढ़ें : History of November 8 : पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 302 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देशभर में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की जरुरत- केन्द्रीय गृह मंत्रालय

Tue Nov 8 , 2022
Spread the loveजन्म, मृत्यु और प्रवास के कारण होने वाले परिवर्तनों को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को फिर से अपडेट किया जाएगा। इसके लिए हर परिवार और व्यक्ति के जनसांख्यिकीय और अन्य विवरण एकत्र किए जाएंगे। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने 7 नवंबर को प्रकाशित अपनी […]

You May Like