पत्‍नी-बच्‍चों के साथ SSP ऑफिस पहुंचे किसान ने खुद को लगाई आग..

Spread the love

यूपी के बदायूं में बुधवार को पत्‍नी और बच्‍चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे एक किसान ने खुद को आग लगा ली। किसान ने पुलिस पर प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाया है। एसएसपी दफ्तर पहुंचकर किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और जब तक कोई कुछ समय पाता आग लगा ली। झुलसे किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्‍टरों ने उसे बरेली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल किसान का नाम कृष्‍णपाल है। वह बदायूं के सिविल लाइन्‍स थाना क्षेत्र के रसूलपुर का रहने वाला है। 20 दिन पहले गेहूं के उसके खेत में दबंगों ने आग लगा दी थी। आरोप है कि इस मामले की शिकायत करने के बावजूद मंडी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले कुछ दिनों से वह थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्‍कर काट रहा था लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। किसान का आरोप है कि कार्रवाई की बजाए पुलिसकर्मियों ने खुद ही फैसला कर दिया और दबाव बनाने लगे। किसान के परिवार ने आरोप लगाया कि मंडी चौकी के पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली। इसी वजह से उसके मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। उल्‍टे पुलिसकर्मी उस पर आरोपियों से समझौते का दबाव बनाते रहे। दु:खी होकर उसने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आत्‍मदाह की कोशिश की। किसान ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। किसान को जलता देख आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और किसान को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया ये घटनाक्रम 
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 11:45 बजे एसएसपी ऑफिस पहुंचे किसान ने वहां तैनात पुलिसकर्मी से एसएसपी से मुलाकात कराने की गुजारिश की। पुलिस ने थोड़ी टाल-मटोल की तो किसान ने बैग से पेट्रोल भरी बोतल निकाली और खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे बचाने की बजाए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसान के खुद को आग लगाने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे से उसके आग को बुझाया और उसे जिला अस्‍पताल पहुंचाया। इस घटनाक्रम के दौरान कुछ पुलिसकर्मी लोगों से घटना का वीडियो डिलीट कराते भी देखे गए।

 388 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा नेता की अभद्रता पर फूट-फूट कर रोया ट्रैफिक सिपाही..

Wed May 18 , 2022
Spread the loveयूपी के उन्नाव में मंगलवार देर शाम भाजपा नेता की अभद्रता की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा ट्रैफिक सिपाही फूट-फूटकर रोने लगा। घटना वीडियो वायरल होते ही आईजी लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अभद्रता करने वाले भाजपा नेता समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। भाजपा नेता खुद […]

You May Like