Afghanistan में एक बार फिर हुआ भीषण बम विस्फोट, 18 छात्रों की मौत और 24 से ज्यादा हुए घायल

Spread the love

अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 18 छात्रों की मौत हो गई। इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल भी हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी ऐबक में हुए विस्फोट में 24 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं।

मृतकों में 10 छात्र भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका दोपहर की प्रार्थना के वक्त हुआ है। विस्फोट के बाद 18 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, साथ ही 24 लोगो घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, धमाके के बाद मारे गए कुल लोगों में करीब 10 छात्र भी शामिल है।

अफगानिस्तान में धमाकों का दौरा जारी

बीते दिनों अफगानिस्तान में एक मोर्टार शेल के फटने के कारण हुआ था। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल बताए जा रहे थे। हादसे के लेकर जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया था कि, धमाका कोई आतंकी हमला नहीं था। यहां खेल-खेल में बच्चों ने एक जिंदा मोर्टार को आग के हवाले कर दिया, जिसके चलते यह धमाका हुआ है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : क्या है डिजिटल रुपया? जिसे 1 दिसंबर से RBI विभिन्न मूल्यवर्ग में सिक्कों की तरह करेगी जारी

 288 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of December 1st : विश्व एड्स दिवस के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Thu Dec 1 , 2022
Spread the loveHistory of December 1st : 1 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – स्पेन से 60 वर्षों की गुलामी के बाद  पुर्तग़ाल 1640 में स्वतंत्र हुआ। काेलकाता अौर ढाका के बीच 1933 में विमान सेवा की शुरूआत हुई। अमरीकी राज्य अलबामा में 1955 में एक काली महिला को इसलिए ग़िरफ़्तार […]

You May Like