Delhi के विधायकों की सैलरी में भयंकर इजाफा, जानें अब हर माह कितना मिलेगा वेतन?

Spread the love

दिल्ली सरकार के मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई और ईडी के एक्शन के बीच दिल्ली विधानसभा के सदस्यों के वेतन और भत्तों में 66 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही अब दिल्ली के विधायकों (Delhi MLA Salary) का वेतन भत्ता 54000 से बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया है.  वहीं, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के वेतन भत्ते को मौजूदा 72,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, सदन में हो सकता है हंगामा -  Arvind Kejriwal government calls Special session of Delhi Legislative  Assembly ntc - AajTak

पिछले साल जुलाई में विधायकों और मुख्यमंत्री की सैलरी बढ़ाने के दिल्ली विधानसभा के प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Salary) की तनख्वाह में 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो गई है।

दरअसल, राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद वेतन बढ़ने को लेकर विधि न्याय एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब विधायकों और मुख्यमंत्री के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष की सैलरी भी बढ़ गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के विधायकों के वेतन में पिछले 11 वर्षों में यह पहली वृद्धि है. मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता के वेतन में वृद्धि के लिए पांच अलग-अलग विधेयक पेश किए गए थे. इन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था और अब स्वीकृति मिलने के साथ ही यह प्रस्ताव प्रभावी हो गया है।

“प्रस्ताव केंद्र की राजनीति की भेंट चढ़ गया था”

आप विधायक संजीव झा ने कहा कि 2015 में हमने सैलरी-भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उस प्रस्ताव के अनुरूप नहीं बढ़ोतरी हुई दूसरे राज्यों का देखें, तो तेलंगाना में 2.50 लाख, यूपी में 2.10 लाख और उत्तराखंड में 2.04 लाख विधायकों को वेतन-भत्ते मिलते है, दिल्ली में इन राज्यों की तुलना में कई गुना ज्यादा खर्च है उसी खर्च के हिसाब से प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन जैसा दिल्ली के साथ होता रहा है, यह प्रस्ताव केंद्र की राजनीति की भेंट चढ़ गया।

Kejriwal government calls special session of Delhi Assembly on August 26  amid political slugfest - The Hindu

बता दें कि एक विधायक को वर्तमान में 12,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था और अब यह बढ़कर 30,000 रुपये हो गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के बेसिक वेतन में 300 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 60,000 रुपये कर दिया गया है।

ऐसे में सभी सरकारी भत्तों को मिलाकर अब विधायकों की सैलरी 66 प्रतिशत बढ़कर 90000 रुपये हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष की सैलरी 1,70,000 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें : History of march 13 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 305 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'20 लाख भेजो…' UP के IPS का घूस मांगते वीडियो वायरल,अखिलेश यादव ने पूछा- 'बुलडोजर चलेगा?

Mon Mar 13 , 2023
Spread the loveभारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी द्वारा एक व्यवसायी से पैसे मांगने का पुराना वीडियो रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि […]

You May Like