FIFA 2022 : Ronaldo को फैन का फोन तोड़ना पड़ा भारी, दो मैचों के लिए हुए बैन, 50,000 पाउंड का लगा जुर्माना

Spread the love

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर और पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को अपने गुस्से का नुकसान झेलना पड़ा है। कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के बीच फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बड़ा झटका लगा है।

Image

इस स्टार स्ट्राइकर पर उनके गुस्से को लेकर जुर्माना लगाया गया है। फुटबॉल एसोसिएशन (Football Association) ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दो मैचों के लिए बैन कर दिया है। इसके साथ ही उन पर इस दुर्व्यवहार के लिए 50,000 पाउंड (करीब 49.43 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।

दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम 9 अप्रैल 2022 को एवर्टन के खिलाफ खेला गया मुकाबला गुडिसन पार्क में 1-0 से हार गई थी। जब रोनाल्डो ग्राउंड से बाहर आ रहे थे तब एक फैन उनका वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रहा था। टीम की हार से निराश रोनाल्डो उस फैन पर बिफर पड़े और उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इस मामले में रोनाल्डो पर एफए ने अनुचित आचरण का आरोप लगाया। एक स्वतंत्र पैनल ने जांच के बाद रोनाल्डो को दो मैच के लिए निलंबित कर दिया इसके साथ ही जुर्माना भी लगा दिया।

आज घाना से खेलेगी रोनाल्डो की टीम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बाद में स्वीकार किया कि उनका आचरण ठीक नहीं था। यहां यह बताना जरूरी है कि दो मैच के लिए लगाया गया यह प्रतिबंध फीफा वर्ल्ड कप में लागू नहीं होगा। जब भी वह किसी क्लब में शामिल होंगे तो सजा को ट्रांसफर किया जाएगा। चाहे वह किसी भी देश में क्यों न हों। बता दें कि आज यानी 24 नवंबर को रोनाल्डो की पुर्तगाली टीम फीफा विश्व कप 2022 के तहत घाना के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी।

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

बता दें कि इस घटना के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया से माफी मांगते हुए कहा था कि मुश्किल पलों में भावनाओं से निपटना आसान नहीं होता। हालांकि हमें हमेशा सम्मानजनक और धैर्यवान रहना होगा। इसके साथ ही युवाओं के लिए ऐसे उदाहरण स्थापित करने होंगे, जो इस खेल को पसंद करते हैं। मैं इस आचरण के लिए माफी मांगना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं इस फैन को ओल्ड ट्रैफर्ड में एक मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।

यह भी पढ़ें : Delhi : जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर बैन, स्वाति मालीवाल ने इमाम को जारी किया नोटिस

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of November 25 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ खास

Fri Nov 25 , 2022
Spread the loveHistory of November 25 : 25 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – रूस के उत्तरी कॉकसस क्षेत्र के सेमाखा में 1667 में आये विनाशकारी भूकंप में 80 हजार लोग मारे गये। अमेरिका में 1716 में पहली बार किसी शेर को प्रदर्शनी में रखा गया। ऑस्ट्रिया की सेना ने 1744 में पराग्वे […]

You May Like