FIFA WC 2022 : रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना दोनों की नजरें खिताबी हैट्रिक पर, मेसी-एम्बापे के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

Spread the love

फुटबॉल के महासंग्राम फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कतर में आयोजन हुआ और टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। 32 टीमों ने इस संग्राम में हिस्सा लिया जिसके बाद अब दो फाइनलिस्ट टीमें फ्रांस और अर्जेंटीना फाइनल में आमने-सामने होंगी। फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। रविवार को खेले जाने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है।

फ्रांस की टीम इस बार अपना ड्रीम फाइनल खेलने मैदान में उतरेगी। वह 2018 की चैंपियन टीम है. फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया था। अब वह 60 सालों में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनने के करीब है. एम्बाप्पे की बेहतरीन टीम हर हाल में फाइनल में जीत हासिल कर सालों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी. लेकिन दूसरी ओर मेसी की अर्जेंटीना उसे इस रिकॉर्ड को तोड़ने से रोकने के प्रयास में होगा. अगर मेसी मैदान पर उतरे तो उनके और एम्बाप्पे के बीच हीटिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

विश्वकप 2022 में एम्बाप्पे और मेसी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों एक-दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं. मेसी ने इस बार विश्वकप में अभी तक 6 मैच खेले हैं और 5 गोल किए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 3 असिस्ट भी दिए हैं. मेसी ने विश्वकप 2018 में सिर्फ एक गोल किया था. वहीं एम्बाप्पे ने 6 मुकाबले खेलते हुए 6 गोल किए हैं और 2 असिस्टे दिए हैं. एम्बाप्पे ने विश्वकप 2018 में  4 गोल किए थे।

अगर फीफा विश्वकप 2022 में फ्रांस के सफर पर नजर डालें तो उसे क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. यह काफी दिलचस्प मुकाबला रहा था. इसके बाद फ्रांस ने सेमीफाइनल में मोरक्को को 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. फ्रांस ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली. दूसरी ओर अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को हराया. इसके बाद उसने सेमीफाइनल में क्रोएशिया पर 3-0 से जीत दर्ज की. अब फाइनल मैच की बारी है।

यह भी पढ़ें : Mission Majnu के जरिए एक बार फिर देश की हिफाजत करने निकले सिद्धार्थ मल्होत्रा, टीजर हुआ रिलीज

 261 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

America के वर्जीनिया में भी टिक टॉक पर लगा प्रतिबंध, चीनी ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरा

Sat Dec 17 , 2022
Spread the loveअमेरिका के वर्जीनिया राज्य में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया है। वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने शुक्रवार को टिकटॉक और वीचैट सहित कई चीपी ऐप को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए राज्य सरकार के उपकरणों और वायरलेस नेटवर्क पर इनके […]

You May Like