FIFA WC 2022 : स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का टूटा सपना, इन 4 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

Spread the love

कतर में हो रहे फीफा विश्व कप अब अपने अंतिम मोड़ पर खड़ा है। इस विश्व कप में कई खिलाड़ियों का सपना हमने टूटते देखा हैं. पहले क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में हार का सामना करने वाली नंबर-1 टीम ब्राजील हारी थी। मैच के बाद हमने देखा था कि टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार कैसे मैदान पर ही रोने लगे थे। ब्राजील के सपोटर्स भी रोते दिखाई दे रहे थे। वहीं इस मुकाबले को जीतकर क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इसके बाद दूसरा क्वार्टर-फाइनल में मेस्सी की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए सेमी-फाइनल में अपनी जगह बना ली और 14 तारीख को क्रोएशिया के खिलाफ भिड़ने को तैयार हैं।

वहीं कल के मुकाबले भी बेहतरीन हुए. तीसरा क्लार्टर-फाइनल मुकाबला पुर्तगाल और मोरक्को के बीच खेला गया था, जिसमें मोरक्को ने एक गोल कर जीत हासिल कर ली और स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया. पुर्तगाल पूरे मैच में एक भी गोल नहीं दाग पाई. इस मुकाबले में रोनाल्डो तो पहले हाफ में मैदान पर आए ही नहीं. इसके बाद जब वो स्कैंड हाफ में मैदान पर आए तब उन्होंने काफी कोशिश की, मगर चाह कर भी वो कुछ नहीं कर पाए. रोनाल्डो और उनकी टीम ने मैच के अंतिम मिनट तक लड़ाई लड़ी पर असफल रही. वहीं जब पुर्तगाल हार गई, तब हमने स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो को रोते हुए भी देखा. वो ड्रेसिंग रूम की तरफ रोते हुए जा रहे थे।

देखा जाए तो शायद यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता हैं. अब वो 36 साल के हो चुके हैं और उम्मीद कम ही है कि अगले 4 साल तक वो फुटबॉल खेलते रहेंगे.  हालांकि उनकी फिटनेस को देख कर ऐसा लगता है कि वो अपने 50 साल तक भी मैदान पर दिखाई दे सकते हैं।

इसके बाद चौथा और आखिरी क्वार्टर-फाइनल फ्रांस और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने इंग्लैंड को कांटे की टक्कर भरे मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. देखा जाए तो इंग्लैंड ने इस मुकाबले में खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी हैं. कप्तान हैरी केन ने एक पेनाल्टी के मौके को अपने हाथों से जाने दिया. वहीं पहला गोल भी उन्होंने पेनाल्टी से ही किया था।

वहीं 15 तारीख को फ्रांस और मोरक्को की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाने वाला हैं. अब देखना है कि 2018 फीफा विश्व कप की तरह ही क्रोएशिया और फ्रांस फाइनल में अपनी जगह बनाएगी या फिर कुछ बदलाव हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में क्यों बोलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, ‘संसद में बैठे कुछ लोग लगातार बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था से जल रहे हैं’

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Afghanistan : काबुल के 'चाइनीज होटल' में हुआ सुसाइड अटैक, 2 पुलिस अधिकारियों समेत 5 की मौत

Mon Dec 12 , 2022
Spread the loveअफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक होटल पर सुसाइड अटैक हुआ है। इस होटल का नाम शहर-ए-नवा है। शहर-ए-नवा को चाइनीज होटल कहा जाता है क्योंकि यह चीनी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। समाचार एजेंसी एएफपी ने चश्मदीद के हवाले से बताया है कि एक […]

You May Like