Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण का 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, लोधोसी में मतदान का बहिष्कार

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का पर्व पूरे देश में चल रहा है। इसी सिलसिले में पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

ऐशबाग रस्तोगी इंटर कॉलेज में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने वोट डाल सेल्फी पॉइंट पर फोटो ली। वही, जानकारी के लिए बता दे कि लखनऊ पूर्व 173 में 364 पर नोटा बटन काम नहीं कर रहा है। मशीन बदलवाई जा रही है। साथ ही, भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी मेदन मवई गांव के लीला टिकरा प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 347 पर अपना मतदान करेंगी।

साथ ही, लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक के लोधोसी गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण लोधौसी से मलिहाबाद से जाने वाले ब्रिज के निर्माण को विरोध जता रहे हैं। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे। वह गांववालों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।

पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, मोहनलालगंज, हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, कैसरगंज और गोंडा में सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। सुबह नौ बजे तक इन सीटों पर 12.89 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें:- IPL 2024: IPL प्लेऑफ की टीमें पक्की पर बारिश हुई तो क्या होगा नतीजा?

 56 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Metro: सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश, मेट्रो स्टेशनों पर लिखी गईं धमकियां

Mon May 20 , 2024
Spread the loveDelhi Metro: आप सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले के बाद दिल्ली में सियासी वार छिड़ी है। इस बीच, नया मामला सामने आया है। दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी है। मेट्रो के अंदर, मेट्रो स्टेशन समेत कई जगह केजरीवाल को मारने की […]

You May Like