Rajasthan के बाड़मेर में फाइटर जेट Mig-21 हुआ क्रैश, 2 पायलट शहीद

Spread the love

Rajasthan : राजस्थान में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के 3 किमी तक आवाज सुनाई दी। आधे किमी तक फैले मलबे में चारों तरफ आग ही आग थी। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद हो गए। एम राणा हिमाचल प्रदेश के मंडी के थे, जबकि अद्वितीय बल जम्मू के रहने वाले थे।

राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार देर रात को एक मिग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।

देर रात एयरफोर्स ने घटनास्थल के आसपास के करीब आधा किलोमीटर इलाके को कब्जे में ले लिया। एयरफोर्स बिखरे हुए मलबे को इकट्‌ठा करने और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। 100 से ज्यादा जवान और एयरफोर्स अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है –

Image

Rajasthan : इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। बॉडी पाट्‌र्स बिखरे पड़े हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है। विमान जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्‌ढा हो गया है। बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है।

मिग क्रैश के बाद फैला विमान का मलबा। एयरफोर्स के अधिकारी इस मलबे को इकट्ठा कर रहे हैं।

मिग-21 ने उत्तरलाई से उड़ान भरी थी। भीमड़ा के पास अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि मिग रेत के एक टीले पर जाकर क्रैश हुआ। फ्यूल होने की वजह से इसमें आग लग गई। दोनों पायलट विमान से इजेक्ट हो पाते, इससे पहले ही वह आग के गोले में तब्दील हो गया।

हादसे में पायलट के सामान मिले। सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास का पूरा एरिया सील कर दिया है।

Rajasthan : यह भी सामने आ रहा है कि हादसे के दौरान एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, बाड़मेर में हादसे का शिकार हुआ मिग 21 विमान ट्रेनिंग उड़ान पर था। मिग क्रैश में जान गंवाने वाले विंग कमांडर मोहित राणा कुछ दिन पहले ही अपने गांव आए थे। हालांकि, अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। उनके पिता अभी चंडीगढ़ में रहते हैं। ऐसा कहा जा रहा कि उनका अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में हो सकता है।

Image

Rajasthan : वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल जम्मू से थे। उन्होंने नगरोटा सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी। आदित्य बल की शहादत पर उनके एक सीनियर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त मिग-21 ट्रेनर विमान के पायलटों में से एक जम्मू के 26 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल थे। सैनिक स्कूल नगरोटा के गौरव ‘अद्वितीय’ अपनी आंखों में तारे और सीने पर पंखों के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। परिवार को उनकी शहादत की सूचना दे दी गई है। उनकी शांति के लिए प्रार्थना करें।

Image

यह भी पढ़ें : Karnataka : मंगलुरु में 23 वर्षीय फ़ाज़िल की हत्या, नकाबपोश हमलावरों ने घोंपा चाकू

 737 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं मिलेगा पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट में प्रवेश, UPSCPCR का जिलाधिकारियों को सख्त आदेश

Fri Jul 29 , 2022
Spread the loveUttar Pradesh : आप सभी ने भी कभी-न-कभी अपने स्कूल टाइम में पढ़ाई के समय मस्ती के लिए क्लास बंक की होगी। लेकिन अगर इसी तरह क्लास की पढ़ाई छोड़कर छात्र पूरा समय मौज-मस्ती में गुजार देंगे। तो जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या सीख पायेंगे। इसीलिए […]

You May Like