फिल्म Brahmastra 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर हुई रिलीज, फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

Spread the love

Brahmastra : इन दिनों बॉलीवुड बॉयकाट का ट्रेन्ड कर रहा है। हाल ही में  मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान जब रणवीर और आलिया उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए गए तो उन्हें हिन्दूवादी संगठनों का काफी विरोध झेलना पड़ा।

Brahmastra
Brahmastra

आज इन सब के बाद अयान मुखर्जी के 9 सालों मेहनत के बाद फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देश ही नहीं दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज हो गई है। फिल्म को देश में जहां 5 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है वहीं विदेशों में इसे 3 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और अपने कंटेंट से लेकर स्टार कास्ट और बजट जैसे कई बातों के चलते फिल्म सुर्खियों में रही है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि इतने बड़े पैमाने पर रिलीज की गई इस फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर कितना नजर आएगा।

Brahmastra Movie Update | The story of Brahmastra was leaked before the  release, this character will be the villain and not Muni Roy | Pro IQRA  News | PRO IQRA NEWS

Brahmastra : ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक फिल्म को करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को देशभर में कुल 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और विदेशों में इसकी संख्या 3,894 के आंकड़े को भी पार कर सकती है। तरण आदर्श के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबकि फिल्म को करीब 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जो कि एक काफी बड़ा नंबर है। बता दें कि खाली ऑस्ट्रेलिया में ही फिल्म को 300 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया है।

कैसी है फिल्म Brahmastra?

इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हुई फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। के रिव्यू के अुनासार फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है लेकिन सेकेंड हाफ खिंचा हुआ लगता है। फिल्म को छोटा किया जा सकता था और अगर ऐसा होता तो फिल्म बेहतर लगती। फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है। वहीं शाहरुख खान के कैरेक्टर की काफी तारीफ हो रही है। जबकि रणवीर और आलिया के लव ऐंगल को बेवजह ही डाला गया है, ऐसा लोगों का कहना है।

Craze For Cinema: Brahmastra's Pre-release Mumbai Screening Bookings Sold  Out In Record 4 minutes, Find Inside!

Brahmastra : फिल्म ग्रैंड है इसमें कोई शक नहीं लेकिन फिल्म आपको पूरी तरह से बांध नहीं पाती। फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की गई है और इसके लिए अयान मुखर्जी की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि हम अक्सर कहते हैं कि बॉलीवुड वाले कुछ नया क्यों नहीं करते। यहां कुछ नया तो किया है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से करने की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें : Delhi के आजाद मार्केट में गिरी निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत, 4 घायल, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

 542 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का किया ऐलान

Fri Sep 9 , 2022
Spread the loveब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth-II) का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। महारानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्‍यक्‍त किया था। वहीं अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन की महारानी […]

You May Like