देशभक्ति पर निर्धारित फिल्म कोड का नाम: तिरंगा का ट्रेलर हुआ रिलीज

Spread the love

द गर्ल ऑन द ट्रेन के हिंदी रूपांतरण के बाद, परिणीति चोपड़ा एक और रिभु दासगुप्ता निर्देशित, कोड नाम तिरंगा के साथ वापस आ गई हैं। आगामी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जहां वह हार्डी संधू, शरद केलकर और अन्य के साथ अभिनय करती हैं ।और लगभग तीन मिनट के ट्रेलर से हम जो अनुमान लगा सकते हैं, कि यह देशभक्ति की एक ठोस खुराक की तरह लग रहा है।

Code Name: Tiranga - Parineeti Chopra And Harrdy Sandhu's Film Will Release On This Date

कैसा हैं ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है शरद केलकर के किरदार से, जो एक टिपिकल आंतकवादी किरदार है, जो खुद को सही मानता है। इसके बाद परिणीति कई जोरदार एक्शन मूव्स करती दिखती हैं। परिणीति को फिल्म में देखकर टाइगर सीरीज (एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है) की जोया, यानी कटरीना कैफ याद आ रही हैं। सिर्फ लुक्स ही नहीं बल्कि कई एरियल एक्शन सीन्स भी टाइगर सीरीज जैसे ही हैं। बता दें कि फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसका निर्देशन ऋभु दासगुप्ता ने किया है।

स्टार कास्ट

भूषण कुमार, फिल्म हैंगर, रिलायंस एंटरटेनमेंट और विवेक बी अग्रवाल द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेता परिणीति चोपड़ा और बॉलीवुड/पंजाबी अभिनेता-गायक हार्डी संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं।प्रमुख कलाकारों के साथ, फिल्म में शरद केलकर, रजत कपूर, दिब्येंदु भट्टाचार्य, शिशिर शर्मा, सत्यसाची चक्रवर्ती और दीश मारीवाला भी हैं।

Parineeti Chopra & Harrdy Sandhu are stuck between love and war in the power packed trailer of 'Code Name: Tiranga'

क्या हैं फिल्म की कहानी

ट्रेलर में दिख रहा है कि इंडिया की बेस्ट स्पेशल ऑप्स में दुर्गा का भी नाम है, जिसका किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं। परिणीति को जिम्मेदारी मिलती है, दूसरे देश जाकर आंतकवादी का किरदार निभा रहे शरद केलकर को खत्म करने की। दूसरे देश में दुर्गा की मुलाकात मिर्जा (हार्डी संधू) से होती है और दोनों को प्यार हो जाता है। इसके बाद दुर्गा के पास जहां देश के लिए जिम्मेदारी होती है तो मिर्जा के रूप में अपना प्यार भी।

यह भी पढ़ें : KolKata : कोलकाता के दुर्गा पंडाल में इस बार देखने को मिली किक्रेट की दीवानगी, दुर्गा पंडाल पहुंचे सौरभ गांगुली

 338 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lakhimpur Kheri में ट्रक और बस की हुई भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

Wed Sep 28 , 2022
Spread the loveLakhimpur Kheri में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। ये सड़क हादसा एक बस और डीसीएम के बीच हुई टक्कर में हुआ है। इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। उन्होंने उपचार […]

You May Like