Film Liger ने रिलीज से पहले ही कमाये करोड़ो रुपए, 25 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

Spread the love

Film Liger : अर्जुन रेड्डी और वर्ल्ड फेमस लवर जैसी फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा 125 करोड़ की लागत से बनी अपनी नई फिल्म लाइगर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।

Actor Vijay Devarkonda Admitted In Hospital - SSTARNATION

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फिल्म है। जो हिंदी और तेलुगू, दोनों भाषाओं में सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई कर लिया है।

रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमा लिए लागत के 57.6 प्रतिशत –

Trailer Of Liger Starring Vijay Deverakonda And Ananya Panday Is Out

Film Liger : विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच जबरदस्त डिमांड में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लाइगर’ के तेलुगू संस्करण के राइट्स करोड़ो में खरीदे गए हैं। प्रसिद्ध वितरक वारंगल श्रीनु द्वारा मीडिया हाउस को दी गई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के तेलुगू संस्करण को कथित तौर पर 72 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। यानी फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत का 57.6 प्रतिशत कमा लिया है।

Liger' teaser: Vijay Deverakonda's transition from Mumbai 'chaiwallah' to  MMA boxer - The Economic Times

नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, ‘लाइगर’ ने सभी भाषाओं के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स के जरिए 99 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जी हां, पुरी जगन्नाथ की आगामी तेलुगू-हिंदी द्विभाषी फिल्म ‘लाइगर’ के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार को 65 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं।

Vijay Deverakonda roars in the first look of Liger - Saala Crossbred |  Filmfare.com

Film Liger : वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि स्टार नेटवर्क ने 20 करोड़ रुपये में इसके पोस्ट-थिएट्रिकल राइट्स खरीद लिए हैं। वहीं सोनी म्यूजिक ने सभी भाषाओं के ऑडियो राइट्स 14 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं।

केजीएफ: चैप्टर 2 ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि राइट्स बेचकर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। जी हां, अमेजन प्राइम वीडियाे ने फिल्म के डिजिटल राइट्स तकरीबन 300 करोड़ रुपये में खरीदे थे।  यानी 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल डिजिटल राइट्स के जरिए ही 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं लाइगर ने 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

How Much Did The 'KGF Chapter 2' Actors Get Paid? Find Out More

Film Liger : तेलुगू निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और माइक टायसन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। 125 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म ने अपने राइट्स बेचकर 137 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu : “अगर कैथोलिक ईसाई न होते तो तमिलनाडु बन जाता एक और बिहार”, विधानसभा स्पीकर का यह बयान हो रहा वायरल

 342 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Commonwealth Games 2022 से नीरज चोपड़ा हुए बाहर, जानें क्या है वजह

Tue Jul 26 , 2022
Spread the loveCommonwealth Games : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। नीरज चोपड़ा अब कॉमनवेल्थ गेम में हिस्सा नहीं लेंगे। क्योंकि गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर में चोटिल हुए थे और इसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। आईओए के सेक्रेटी जनरल राजीव […]

You May Like