Manipur Loksabha Polls: मतदान के दौरान गोलियों से गूंज उठा मणिपुर, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Spread the love

Manipur Loksabha Polls: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार से शुरू हो चुका है। जहां मतदान हो रहा वहां कड़ी नगरानी और पुलिस फोर्स लगाए है। इस दौरान मणिपुर में हिंसा भड़कने की सूचना मिली है। आंतरिक मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। आनन-फ़ानन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही इम्फाल पूर्व के थोंगजू में एक अन्य मतदान केंद्र पर भी नुकसान हुआ है। पुलिस चीजों को बेहतर बनाने और मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

दोपहर 1 बजे तक हुए मतदान के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 45.68% वोट डाले गए. मणिपुर में 2 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

मतदान केंद्र के पास चली गोलियां

इस समय मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच मणिपुर से एक वीडियो सोशल मीडिय पर तेज से वायरल हो रहा है। मतदान केंद्र के पास चली गोलियों का 25 सेकंड के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो गोलियों की आवाज आने से पहले हंगामा और लोगों को चिल्लाते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, मणिपुर में पिछले साल मई से रुक-रुक कर हिंसा का सामना कर रहा है। पिछले साल हुई दो जातीय समुदायों के बीच झड़पों में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग विस्थापित हुए। ऐसे हालात के मद्देनजर राज्य में दो चरणों के पहले चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections: गांधीनगर से नामांकन भरने के बाद क्या बोले अमित शाह?

 54 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Metro Helpline: मेट्रो में हो रही परेशानी तो सीधे ड्राइवर से करें शिकायत, ये है नियम

Fri Apr 19 , 2024
Spread the loveMetro Helpline: दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो सबसे बेस्ट ट्रांसपोर्टेशन का जरिया बन चुकी है। दिल्ली मेट्रों में सुबह से लेकर शाम तक खचाखच लोग भरे रहते हैं। ऐसे में अक्सर दिल्ली मेट्रो चर्चाओं में बना रहता है। दिल्ली मेट्रो की कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं, […]

You May Like