Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, जानें क्या है विशेष महत्व और मान्यता?

Spread the love

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है। इस मंगलवार को बड़ा मंगल भी कहा जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में चार मंगलवार पड़ रहे हैं। पहला बड़ा मंगल 28 मई यानी आज है। इस शुभ अवसर पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा की जा रही है। साथ ही जीवन के संकटों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है।

धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली की उपासना करने से सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि इस दिन घर कुछ विशेष चीजों को लाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

भंडारा का आयोजन

बता दे कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन लोग भंडारा का आयोजन करते हैं। इस खास मौके पर हर मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ होता है।

ज्येष्ठ मंगलवार का विशेष महत्व

ज्येष्ठ मास के मंगलवार का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना शुभ माना गया है। ज्येष्ठ मंगल मानने को लेकर एक किंवदंती भी है। सीता हरण के बाद हनुमान जी प्रभु श्री राम से ज्येष्ठ मास में ही मिले थे। और वह दिन ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार था। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल को मंदिरों के बाहर जगह-जगह अन्न क्षेत्र भी चलाया जा रहा है।

साल 2024 में बड़ा मंगल कब-कब है?

पहला बड़ा मंगल- 28 मई 2024

दूसरा बड़ा मंगल – 4 जून 2024

तीसरा बड़ा मंगल – 11 जून 2024

चौथा बड़ा मंगल – 18 जून 2024

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के लिए मंगलकारी रहेगा बड़ा मंगलवार

 63 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृषभ समेत इन 4 राशि वालों को मिल सकती है जीवन में सफलता

Wed May 29 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 29 मई 2024, बुधवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like