Ghaziabad में मिला ब्लैक एंड व्हाइट फंगस का पहला केस, डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा

Spread the love

गाजियाबाद में ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस का एक केस सामने आया है। एक ही मरीज में ये दोनों फंगस पाए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह अपने आप में पहला केस है। गाजियाबाद के हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल से 55 साल के व्यक्ति का सैंपल 24 दिसंबर को नोएडा की पैथोलॉजी कंस्लटेंसी सर्विस लैब में भेजा गया था। 27 दिसंबर को जांच में ये सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर बीपीएस त्यागी ने बताया कि मरीज में ब्लैक और व्हाइट दोनों तरह का फंगस पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर आरके गुप्ता ने कहा की सरकारी हॉस्पिटल में ब्लैक-व्हाइट फंगस का कोई मरीज नहीं मिला है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राइवेट डॉक्टर से संपर्क करके मरीज की हिस्ट्री ली गई। इस मरीज का कोविड से कोई संबंध नहीं है। ये फंगस नॉन कोविड मरीज को भी हो सकता है, इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। मरीज की हिस्ट्री से पता चला है कि इसको नाक से ब्लड आया था। जांच कराने पर उसमें फंगस की पुष्टि हुई है। 27 दिसंबर को जांच में मरीज का सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है।

जानें क्या होती है ये बीमारी

ब्लैक फंगस: ये उन मरीजों में पाया जाता है, जिन्हें बहुत ज्यादा स्टेरॉयड दिए गए हों। ये आंख और ब्रेन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इसमें डेथ रेट 50 फीसदी के आसपास है। यानि हर 2 में से 1 व्यक्ति की जान को खतरा है।

व्हाइट फंगस: ये बीमारी उन मरीजों को भी संभव है, जिन्हें कोरोना नहीं हुआ। ये फंगस लंग्स, किडनी, आंत, पेट और नाखूनों को प्रभावित करता है। ये एक आम फंगस से है, जो कोरोना महामारी से पहले भी लोगों को होता था। जिनकी इम्युनिटी कम होती है, उन्हें ऐसी बीमारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : New Year पर भूलकर भी Google पर ना सर्च करें ये 5 टॉपिक्स, हो सकती है जेल!

 294 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक ऐसा डिवाइस जिससे बिजली का बिल हो जाएगा फ्री, सिर्फ 300 करना पड़ेगा खर्च

Sat Dec 31 , 2022
Spread the loveहम सब जानते हैं कि हर महीने बिजली का बिल कितना ज्यादा आता है। और दिनों तो और भी ज्यादा आ रहा है क्योंकि यह जाड़े का मौसम जो है। बिजली का बिल एक ऐसी समस्या है जो शायद हर घर में रहती ही है खासतौर से सर्दियों […]

You May Like