Delhi में मिला मंकीपॉक्स का पहला मरीज, देश में अब तक चार मामलों की हुई पुष्टि

Spread the love

Delhi : देश में केरल के बाद अब राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का केस मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मरीज की कोई विदेशी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य महकमा जांच में जुट गई है। शनिवार को WHO ने विश्व में मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी।

WHO | World Health Organization

मंकीपॉक्‍स वायरस ने राजधानी में दस्‍तक दे दी है। दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स का पहला मामला सामने आया है। पश्चिमी दिल्‍ली में रहने वाले 32 वर्षीय व्‍यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है। दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्‍ट्री नहीं है। मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मरीज में बुखार और त्‍वचा पर घाव जैसे लक्षण दिखने पर भर्ती कराया गया था।

Hostel timings, canteen, sports: Gender bias revealed at Maulana Azad  Medical College - India News

अबतक देश में आ चुके हैं 4 मामले –

Delhi : दिल्‍ली वाले केस को मिलाकर भारत में मंकीपॉक्‍स के अब कुल चार मामले हो गए हैं। बाकी तीनों केस केरल से हैं और तीनों विदेश से यात्रा करके लौटे थे। वहां पिछले 8 दिन के भीतर वायरस के तीन मामले मिले। तीनों विदेश से यात्रा करके लौटे थे। तीसरा केस यूएई से 6 जुलाई को मलप्पुरम लौटे 35 साल के युवक का है। उसे 13 जुलाई से बुखार है। युवक का इलाज तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Government Medical College,Thiruvananthapuram

भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज कोल्लम में 12 जुलाई को मिला था। संक्रमित शख्स यूएई से आया था। दूसरा केस अगले ही दिन कन्नूर में सामने आया, जहां दुबई से आए शख्स इस बीमारी से पीड़ित मिला था।

Monkeypox: Practice Essentials, Pathophysiology, Etiology

Delhi : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। मंकीपॉक्स पर यह डब्ल्यूएचओ का सबसे टॉप लेवल का अलर्ट है। हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा का मतलब है कि WHO मंकीपॉक्स को दुनियाभर के लिए बड़ा खतरा मानता है और इसे फैलने से रोकने और महामारी में बदलने की आशंका से बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय पहल की तुरंत जरूरत है। यह घोषणा दुनियाभर की सरकारों के लिए तुरंत कार्रवाई की अपील का काम करती है।

यह भी पढ़ें : World Athletics Championships में नीरज ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास, 19 सालों बाद मिला देश को मेडल

 568 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amethi में लगे स्मृति ईरानी के आपत्तिजनक पोस्टर, गोवा में बेटी द्वारा कथित बार चलाने को लेकर इस्तीफे की उठी मांग

Sun Jul 24 , 2022
Spread the loveAmethi : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिन के अमेठी दौरे पर हैं। जहां रविवार को उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद में बूस्टर डोज शिविर का शुभारंभ किया और जन आरोग्य मेले में लगाए गए स्टालों का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में 48000 लोगों […]

You May Like